Share Bazar Highlights: बाजार की तेजी से बने कई रिकॉर्ड; Sensex-Nifty-Bank Nifty ने बनाया नया लाइफ हाई
बाजार की रिकॉर्ड तोड़ रैली में बैंकिंग, फार्मा और FMCG के शेयरों ने जोश भरा. निफ्टी में ITC, कोटक बैंक, ICICI BANK के शेयर टॉप गेनर रहे.
live Updates
Share Bazar Highlights: शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन (20 जुलाई) को कई रिकॉर्ड बना. सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में नया लाइफ हाई बनाया. BSE Sensex 67,619 तक पहुंचा. इंडेक्स की फाइनल क्लोजिंग 474 अंक ऊपर 67,571 पर हुई है. इसी तरह निफ्टी भी 146 अंक ऊपर 19,979 पर बंद हुआ है. इंडेक्स इंट्राडे में 19,991 तक पहुंचा.
बैंकिंग-फार्मा-FMCG स्टॉक्स में तेजी
बाजार की रिकॉर्ड तोड़ रैली में बैंकिंग, फार्मा और FMCG के शेयरों ने जोश भरा. निफ्टी में ITC, कोटक बैंक, ICICI BANK के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि इंफोसिस 2 फीसदी तक टूटा. इससे पहले भारतीय बाजार भी रिकॉर्ड हाई बंद हुए थे. BSE Sensex 302 अंक चढ़कर 67,097 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- दुनियाभर के बाजारों से मजबूत संकेत
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की तेजी
- FIIs का घरेलू बाजार पर भरोसा
- हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी
Share Bazar LIVE: Kirloskar Pneumatic Q1 Results
मुनाफा `16.3 Cr से बढ़कर `18 Cr (YoY)
आय `272 Cr से घटकर `242 Cr (YoY)
Share Bazar LIVE: बाजार में बना नया रिकॉर्ड हाई
निफ्टी पहली बार 19900 के पार पहुंचा. इसी तरह सेंसेक्स ने भी 67,286 का लाइफ हाई बनाया.
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के मौके पर @PMOIndia बोलें:
-जन विश्वास बिल को पेश किया जाएगा
-सशक्त कानून बनाने के लिए विस्तार से चर्चा जरूरी
-नई शिक्षा नीति में इनोवेशन, रिसर्च पर जोर
-जनता के हितों के लिए #MonsoonSessionofParliament का बेहतर इस्तेमाल हो#MonsoonSession2023 pic.twitter.com/TxYU9iC63A
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 20, 2023
20th July Strategy : आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
📺Zee Business LIVE- https://t.co/TKy8cJtpV0 pic.twitter.com/kOgFDSelOL
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 20, 2023
⚡️आज Hindustan Unilever और United Spirits समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/7lDXEdvtCq
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 20, 2023
Share Bazar LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- लगातार 8वें दिन तेजी, डाओ 35000 के पार
- JIO फाइनेंस का डीमर्जर, RIL में स्पेशल प्री-ओपन सेशन
- आज निफ्टी दिग्गज इंफोसिस और HUL के नतीजे
- कल आए और आज आने वाले 7 F&O नतीजों का एक्शन
Share Bazar LIVE: Brokerage on RIL Share
Morgan Stanley on Reliance Industries
CMP: 2842
Maintain Overweight
Target 3210
Goldman Sachs on Reliance Industries
CMP: 2842
Maintain Buy
Target 2860
Share Bazar LIVE: अमेरिकी बाजारों से सुस्त संकेत
लगातार 8वें दिन तेजी के साथ DOW 35000 के पार, कल 110 अंक ऊपर बंद
नैस्डेक में भी आखरी घंटे में बिकवाली, सारी बढ़त गवाकर सपाट बंद
रसल 2000 0.5% उछलकर बंद
बैंक शेयर्स में एक्शन बरक़रार, DOW की तेजी को दिया सहारा
मिले जुले नतीजों के बावजूद वेस्टर्न अलायन्स में 8% की तेजी
कुछ कंपनियों के नतिजों की निराशा से बाजार में सुस्ती
अनुमान से कमजोर आयी नेटफ्लिक्स की आय
पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में 8% लुढ़का शेयर
नेटफ्लिक्स के नए सब्सक्राइबर जोड़ने का आंकड़ा अनुमान से काफी बेहतर
टेस्ला की आगे की गाइडेंस ने किया निराश
पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में 4% लुढ़का शेयर
आज आएंगे Johnson & Johnson, अमेरिकन एयरलाइन्स के नतीजे
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटीज में चौतरफा सुस्ती
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी का दबाव, 100 के करीब
- बीते सत्र कच्चा तेल मामूली गिरावट के साथ $80 के नीचे बंद
- अमेरिका में वीकली क्रूड भंडार में उम्मीद से कम गिरावट
- छुट्टियों की ड्राइविंग मांग कमजोर रहने गैसोलिन को मांग घटी
- सोने चांदी में दायरे का ट्रेड, सोना $1980 और चांदी $25 के पार सपाट
- ECB, बैंक ऑफ इंग्लैंड से ब्याज दरों की बढ़त रुकने के संकेत
- फेडरल रिजर्व की अगले हफ्ते की बैठक पर नजर
- जुलाई में ब्याज दरों में एक बढ़ोतरी के बाद बढ़त रुकने के संकेत
- लेकिन बेस मेटल्स में सुस्ती बरकरार
- कॉपर समेत सभी मेटल लाल निशान में बंद
- चीन में कमजोर आर्थिक संकेत, कमजोर मांग की चिंता
- मेटल्स में तीसरे दिन गिरावट दर्ज
- LME कॉपर समेत सभी मेटल आधे से 1.26% गिरकर बंद
- कॉपर में फंड खरीदारों का भरोसा घटा
- चीन में कॉपर की इंपोर्ट मांग सुस्त, इंपोर्ट प्रीमियम 21% गिरा
- चीन में पावर सेक्टर की मांग कमजोर रहने के आसार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें