Stock Market Highlights: कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 550 अंक टूटकर बंद
Stock Market: BSE सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 65,877 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 140 अंक फिसलकर 19,671 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में रही.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बुधवार (18 अक्टूबर) को लाल निशान में बंद हुआ. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर दिखा. BSE सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 65,877 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 140 अंक फिसलकर 19,671 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में रही. निफ्टी में बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 260 अंक ऊपर 66,428 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार बंद
- ज़ी बिजनेस के ऑपरेशन फर्जी बुल रन से बााजार में भारी गिरावट
- निफ्टी 140 अंक गिरकर 19,671 पर बंद
- सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 65,877 पर बंद
- निफ्टी बैंक 520 अंक गिरकर 44,888 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
गिरने वाले शेयर
Bajaj Finance -3%
Bajaj Finserv -1.80%
NTPC -1.70%
Axis Bank -1.4%
चढ़ने वाले शेयर
Cipla +3.1%
Dr Reddy +2.4%
Tata Motors +1.90%
Sn Pharma +1.50%
Stock Market LIVE: ऑपरेशन फर्जी बुल रन का असर
शेयर गिरावट
STC -10% (Lower Circuit)
MMTC -10% (Lower Circuit)
Scooter India -5% (Lower Circuit)
HMT -2% (Lower Circuit)
KIOCL -6.6%
ITDC -5%
Andrew Yule -4.5%
Stock Market LIVE: Tejas Networks
- FiberConnect के साथ करार किया
- इटली में ऑप्टिकल नेटवर्क के लिए करार
Stock Market LIVE: Gold Price Today
- सोने में जोरदार तेजी
- MCX पर सोना ₹59600 के पार
- सोने में ₹400 से ज्यादा का उछाल
- दो दिन में सोने में ₹600 की मजबूती
- ग्लोबल मार्केट में सोना $1,950 के करीब
Stock Market LIVE: बाजार की सुस्त शुरुआत
- सेंसेक्स 90 अंक नीचे 66,335 पर
- निफ्टी 22 अंक गिरकर 19,788 पर
- बैंक निफ्टी 90 अंक टूटकर 44,319 पर
Stock Market LIVE: MCX
- MCX के नए सॉफ्टवेयर में आ रही हैं दिक्कतें
- MCX मेंबर्स को अभी तक मेंबर फाइल नहीं मिली
- ग्राहकों के मार्जिन रिपोर्टिंग में दिक्कत
- मेंबर फाइल नहीं मिलने से रिपोर्टिंग में दिक्कत
- नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल के ट्रेड में कल भी थी दिक्कत
Stock Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ सपाट बंद, नैस्डैक 35 अंक फिसला
- US बॉन्ड यील्ड में उछाल, क्रूड बढ़कर $91 के पार
- बजाज फाइनेंस, ICICI प्रू के नतीजे अनुमान से कम
- निफ्टी में 4 , वायदा में 6 कंपनियों के नतीजे आएंगे
Stock Market LIVE: BIOCON
- मलेशिया के प्लांट को US FDA से 'OAI' स्टैट्स
- OAI: Official Action Indicated
- OAI स्टैट्स से प्रोडक्ट्स की मंजूरी में देरी संभव
- कंपनी ने US FDA को CAPA योजना सौंपी
- CAPA: Corrective and Preventive Action
- OAI स्टैट्स से दवा का उत्पादन और वितरण पर ज्यादा असर नहीं
Stock Market LIVE: Brokerage on Bajaj Finance Share
JP Morgan on Bajaj Finance (CMP:8093)
Maintain Overweight, Target raised to 9300 from 9000
Jefferies on Bajaj Finance (CMP:8093)
Maintain Buy, Target raised to 9470 from 8830
Goldman Sachs on Bajaj Finance (CMP:8093)
Maintain Sell, Target raised to 7205 from 6939
HSBC on Bajaj Finance (CMP:8093)
Maintain Buy, Target raised to 9620 from 9500
Macquarie on Bajaj Finance (CMP:8093)
Maintain Underperform, Target 6300
Stock Market LIVE: आज आएंगे Q2 नतीजे
- Nifty: Bajaj Auto, IndusInd Bank, LTI Mindtree, Wipro
- F&O: ICICI Lombard General Insurance, Persistent Systems, Polycab, Astral, Oracle Financial Services Software, Bandhan Bank
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- कल US में मिला जुला कारोबार
- 300 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ सपाट
- S&P 500 और नैस्डेक पर हल्का दबाव
- रसल 2000 पर 1% का उछाल
- नतीजों के बाद बैंक ऑफ़ अमेरिका 2.3% उछला
- गोल्डमैन सैक्स नतीजों के बाद 1.6% फिसला
- मजबूत रिटेल बिक्री आंकड़ों से 10 साल की बॉन्ड यील्ड में उछाल
- सितंबर रिटेल बिक्री में 0.7% की बढ़त, अनुमान 0.3% का था
- नवंबर में अभी भी सिर्फ 10% जानकारों को बढ़ोतरी का अनुमान
- दिसंबर में बढ़ोतरी की संभावना 26% से बढ़कर 42% हो गई
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.8% के पार
- आज मॉर्गन स्टैनली, टेस्ला के नतीजों पर नज़र
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें