Stock Market: शेयर बाजार पर चढ़ा हरा रंग, 3 दिन बाद लौटी खरीदारी; सेंसेक्स 65400 पर बंद
Share Market: बाजार की रिकवरी में FMCG और IT सेक्टर्स का सपोर्ट मिला. इसके अलावा हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में तेजी लौटी. सेंसेक्स में RIL का शेयर करीब 2% मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार (14 अगस्त) को जोरदार एक्शन दिखा. कमजोरी के साथ खुला बाजार हरे निशान में बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 79 अंक चढ़कर 65,401 पर बंद हुआ है. इंडेक्स इंट्राडे में 64,821 का निचला स्तर भी टच किया. इसी तरह निफ्टी भी 19,413 पर बंद हुआ है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार (15 अगस्त) को बंद रहेगा.
हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से सपोर्ट
बाजार की रिकवरी में FMCG और IT सेक्टर्स का सपोर्ट मिला. इसके अलावा हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में तेजी लौटी. सेंसेक्स में RIL का शेयर करीब 2% मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा इंफोसिस, HUL, L&T, TCS, ITC जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी रही. जबकि JSW Steel, SBI समेत Tata Steel के शेयर टॉप लूजर हैं.
Share Market LIVE: खबरों में LIC
- आर दुरैस्वामी LIC के MD नियुक्त हुए
- 1 सितंबर से MD पद पर नियुक्ति प्रभावी होगी
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Kirloskar Oil
Positional Term- JSW Energy
Long Term- Bombay Dyeing@AnilSinghvi_ @rajeshpalviya #StockToBuy pic.twitter.com/7xq8EdbUpi
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2023
Share Market LIVE: सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE Sensex में शामिल 30 में से 27 शेयर लाल निशान में हैं. टाटा मोटर्स का शेयर 2 फीसदी टूटकर इंडेक्स में टॉप लूजर है. जबकि NTPC का शेयर हल्की तेजी के साथ टॉप गेनर है.
Share Market LIVE: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
- रुपया 17 पैसे कमजोर खुला
- रुपया 82.85 के मुकाबले 83.01 प्रति डॉलर पर खुला
⚡️आज ITC, Eicher Motors और LUPIN समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@Neha_1007 @VarunDubey85
Zee Business LIVE- https://t.co/zuMINrYBkK pic.twitter.com/tk9ulH5X59
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2023
Share Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे
- US का जुलाई रिटेल सेल्स डेटा, हाउसिंग डेटा
- होम डिपो, टारगेट, वालमार्ट के नतीजे
- चीन का रिटेल सेल्स डेटा, IIP
- जापान का Q2 GDP, महंगाई का डेटा
Share Market LIVE: US बाजार पिछले हफ्ते
इंडेक्स तेजी/गिरावट
डाओ +0.6%
S&P 500 -0.3%
नैस्डेक -1.9%
Share Market LIVE: US मार्केट का हाल
- शुक्रवार को US बाजारों में मिला जुला कारोबार
- 300 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ 100 अंक ऊपर बंद
- सेमि कंडक्टर शेयर्स में ज्यादा कमजोरी से नैस्डेक 0.7% लुढ़का
- 2023 में पहली बार नैस्डेक पर लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट
Share Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- डॉलर इंडेक्स में लगातार चौथे हफ्ते बढ़त, 5 हफ्ते की ऊंचाई पर
- कच्चे तेल में लगातार सातवें हफ्ते मजबूती
- IEA का 2023 में तेल की मजबूत मांग और टाइट सप्लाई का अनुमान
- सोने में लगातार तीसरी साप्ताहिक गिरावट
- चांदी 15 महीने के निचले स्तर पर
- इंडस्ट्रियल मेटल्स में 2.5 से 5% की साप्ताहिक गिरावट दर्ज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)