Stock Market: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर बंद, टाटा ग्रुप स्टॉक्स में उछाल
Stock Market: शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साध बंद हुआ है. BSE सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ है.
live Updates
Stock Market: शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साध बंद हुआ है. BSE सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 114 अंकों की उछाल के साथ 18,716 पर बंद हुआ. बाजार की तेजी में रियल्टी, FMCG और मीडिया सेक्टर्स सबसे आगे रहे. NSE पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा.
टाटा ग्रुप स्टॉक्स में जोश
बाजार में आज टाटा ग्रुप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 62,724 पर बंद हुआ था.
Stock Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर
शेयर तेजी
Tata Consumer +2.50%
Asian Paints +2.20%
Titan +2.20%
Cipla +2.10%
गिरने वाले शेयर
शेयर गिरावट
Kotak Bank -1.40%
HCL Tech -0.80%
M&M -0.75%
Maruti Suzuki -0.45%
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के संजीव होता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- L&T Financial Holdings
Positional Term- Jupiter Wagons
Long Term- Rolex Rings@AnilSinghvi_ @sanjhota @Sharekhan #StockToBuy pic.twitter.com/dNTOE14FXt
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2023
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
रियल एस्टेट स्टॉक्स में तेजी
शेयर तेजी
Ahluwalia Contracts +8.50%
IB Real Estate +4.30%
Prestige Est +2.40%
Sobha Ltd +2.30%
EV स्टॉक्स में उछाल
शेयर तेजी
Olectra Greentech +10%
JBM Auto +6.30%
Time Techno +3.10%
UNO Minda +2.70%
Stock Market LIVE: BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इंडेक्स में शामिल 30 में से 38 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. जबकि L&T और कोटक बैंक के शेयर गिराव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
13th June Strategy: आज की स्ट्रैटेजी
#FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty pic.twitter.com/txTPksWi9Q
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 13, 2023
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट के पसंदीदा शेयर
रुचित जैन की राय
NTPC खरीदें
टारगेट - 190/192 रुपए
Stock Market LIVE: US मार्केट का हाल
- DOW लगातार पांचवे दिन तेजी के साथ 190 अंक उछला
- 11 में से 8 सेक्टर्स में खरीदारी
- S&P 500 और NASDAQ अप्रैल 2022 की ऊंचाई पर
- बुल मार्केट में आया S&P 500, अक्टूबर के निचले स्तर से 20% की रैली
- टेस्ला में लगातार 12वे दिन खरीदारी, कल 2.2% उछला
- एप्पल 1.5% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- ऐमाज़ॉन में 2.5% की तेजी
- IT के आलावा कंज्यूमर स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- सिटी और गोल्डमैन सैक्स ने आयरन ओर पर अपना अनुमान घटाया
- चीन में प्रॉपर्टी सेक्टर में ठंडा रहने से स्टील की मांग सुस्त रहने के आसार
- एग्री कमोडिटीज की तेजी पर ब्रेक
- 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर से सोयाबीन में मुनाफावसूली
- खाने के तेल, रॉ शुगर, कॉफी, कॉटन सुस्त
Stock Market LIVE: कच्चा तेल धड़ाम!
- ब्रेंट क्रूड करीब 4% गिरकर $72 के नीचे
- बीते सत्र 1.5 साल का निचला स्तर छुआ
- WTI क्रूड $67 के पास, 4.4% गिरकर बंद
- बढ़ती सप्लाई, कमजोर मांग से कीमतों पर दबाव
- गोल्डमैन सैक्स ने साल के अंत के लिए ब्रेंट पर अनुमान $9 घटाया, $86 का फोरकास्ट
- चीन की अर्थव्यवस्था और तेल की मांग में सुधार को लेकर असमंजस
- ओपेक और IEA की मासिक रिपोर्ट का इंतजार
- बाजार को अमेरिकी महंगाई और फेड के ब्याज दरों फैसले का इंतजार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें