Stock Market Highlights: IT स्टॉक्स में बिकवाली से बाजार सुस्त, सेंसेक्स 66400 के पास बंद, Infosys करीब 3% लुढ़का
Stock Market: BSE सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 66,408 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 17 अंकों की गिरावट रही. इंडेक्स 19,794 पर बंद हुआ. बाजार पर दबाव IT सेक्टर के चलते बना.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार गुरुवार (12 अक्टूबर) को सपाट बंद हुए. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में सुस्त कारोबार रहा. BSE सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 66,408 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 17 अंकों की गिरावट रही. इंडेक्स 19,794 पर बंद हुआ. बाजार पर दबाव IT सेक्टर के चलते बना. नतीजों से पहले इंफोसिस और टेक महिंद्रा करीब 3-3 फीसदी गिरकर बंद हुए. जबकि BPCL 1.5% से ज्यादा चढ़ा. इससे पहले बुधवार को BSE को 393 अंकों की मजबूती के साथ 66,473 पर बंद हुआ था.
Stock Market Highlights: शेयर बाजार गिरकर बंद
- वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव
- निफ्टी 17 अंक गिरकर 19,794 पर बंद
- सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 66,408 पर बंद
- निफ्टी बैंक 82 अंक चढ़कर 44,599 पर बंद
Stock Market LIVE: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
गिरने वाले शेयर
Tech Mahindra -2.65%
Apollo Hosp -2.10%
TCS -1.80%
HCL Tech -1.80%
चढ़ने वाले शेयर
Coal India +1.90%
BPCL +1.80%
Maruti Suzuki +1.60%
NTPC +1.30%
Stock Market LIVE: MPHASIS
- ICC के साथ स्ट्रैटेजिक डिजिटल करार का ऐलान
- ICC: International Cricket Council
- BSE पर शेयर सपाट 2464.60 रुपए पर
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी
- सरकारी कंपनियों में बेहतरीन तेजी
- मीडिया, डायग्नोस्टिक्स, AMC में बेहतरीन तेजी
- नतीजों के बाद Zaggle में निचले स्तर से 9 % की रिकवरी
Stock Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी
- सरकारी कंपनियों में बेहतरीन तेजी
- मीडिया, डायग्नोस्टिक्स, AMC में बेहतरीन तेजी
- नतीजों के बाद Zaggle में निचले स्तर से 9 % की रिकवरी
Stock Market LIVE: नतीजों से पहले IT दिग्गज टूटे
Stock Market LIVE: MSCI
- 18 से 30 अक्टूबर के बीच Global cut-off पीरियड रहेगा
- 14 नवंबर को official announcement होगा
- 30 नवंबर को adjustments होंगे
Stock Market LIVE: Plaza Wires Listing
- BSE पर करीब 56% प्रीमियम पर लिस्ट
- BSE पर 84 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 54 रुपए
- NSE पर करीब 41% प्रीमियम पर लिस्ट
- NSE पर 76 रुपए पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 54 रुपए
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में सुस्त कारोबार
- सेंसेक्स 56 अंक ऊपर 66,529 पर
- निफ्टी 16 अंक चढ़कर 19,827 पर
- बैंक निफ्टी 164 अंक उछलकर 44,681 पर
Stock Market LIVE: Auro Pharma
- Merck Sharp & Dohme के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स के लिए बातचीत
- सब्सिडियरी 'CuraTeQ' के साथ MSD की बातचीत जारी
- कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स पर दोनों ने करार किया (LOI)
- 31 मार्च 2024 तक दोनों पक्ष बातचीत पूरी करेंगे
Stock Market LIVE: Morgan Stanley on Steel Stocks
Morgan Stanley on Tata Steel (CMP: 125)
Maintain equalweight, Target raised to 115 from 110
Morgan Stanley on JSW Steel (CMP: 777)
Maintain Underweight, Target raised to 585 from 580
Morgan Stanley on JSPL (CMP: 693)
Maintain Underweight, Target raised to 500 from 460
Morgan Stanley on SAIl (CMP: 89)
Maintain Equalweight, Target cut to 80 from 85
Stock Market LIVE: Brokerage on TCS Share
Morgan Stanley on TCS (CMP: 3610)
Maintain Equalweight, Target cut to 3590 from 3730
Jefferies on TCS (CMP: 3610)
Maintain Hold, Target raised to 3690 from 3450
Goldman Sachs on TCS (CMP: 3610)
Maintain Buy, Target raised to 4020 from 3970
JP Morgan on TCS (CMP: 3610)
Maintain Underweight, Target 2900
Citi on TCS (CMP: 3610)
Maintain Sell, Target 3170
Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों का हाल
- उतार चढाव के बीच US में चौथे दिन बढ़त
- निचले स्तर से 200 अंक सुधारकर DOW 65 अंक ऊपर बंद
- NASDAQ में 0.7% की खरीदारी
- रसल 2000 की 5 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक
- 10 साल का बॉन्ड यील्ड और फिसलकर 4.56% पर
- फेड बैठक के मिनट्स जारी हुए
- ज्यादातर फेड के सदस्य दरों में एक और बढ़ोतरी के पक्ष में
- हलाकि कुछ सदस्यों ने दरें और नहीं बढ़ने की उम्मीद जताई
- अब नवंबर के लिए सिर्फ 8% जानकारों को बढ़ोतरी का अनुमान
Stock Market LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट अपडेट
- डॉलर इंडेक्स में सुस्ती बरकरार, 105.5 के पास
- ब्रेंट क्रूड 2% लुढ़ककर $86 के नीचे
- सऊदी अरब के आश्ववासन से ठंडा हुआ क्रूड
- सऊदी अरब ने कहा - सभी तेल उत्पादकों के साथ मिलकर कीमतें स्थिर रखने का प्रयास
- रूस और सऊदी अरब की मॉस्को में कल थी बैठक
- बुलियन में मजबूती जारी
- बेस मेटल में दायरे का ट्रेड
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें