Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 288 अंक नीचे 60,713 पर बंद- Adani Ent 6% टूटा
Stock Market Highlights: इस हफ्ते बाजार की नजर विदेशी निवेशकों के निवेश, क्रूड की कीमतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर होगी. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 61,002 पर और निफ्टी 91 अंक नीचे 17,944 पर बंद हुआ था.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स 311 अंक टूटकर 60,691.54 पर और निफ्टी 97 अंक नीचे 17,847.05 पर बंद हुआ है. बाजार की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे रहे. निफ्टी में सबसे ज्यादा टूटने वाला शेयर Adani Ent का शेयर रहा, जोकि 6% नीचे बंद हुआ है. वहीं, Divis Lab 2.5% चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर रहा.
इस हफ्ते बाजार की नजर विदेशी निवेशकों के निवेश, क्रूड की कीमतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर होगी. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 61,002 पर और निफ्टी 91 अंक नीचे 17,944 पर बंद हुआ था. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार 3 दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Stock Market LIVE: 241 स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 3738 शेयरों में कारोबार हुआ. इसमें 2175 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 241 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. बाजार में दबाव के चलते लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 265.90 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में टूटने वाले शेयर
BSE सेंसेक्स में शामिल 18 शेयर गिरकर बंद हुए, जबकि 12 शेयर चढ़कर बंद हुए हैं. बाजार की गिरावट में मारुति का शेयर 1.3% नीचे बंद हुआ है. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1.6% चढ़कर बंद हुआ है.
Stock Market LIVE: बैंकिंग शेयरों ने बनाया दबाव
शेयर बाजार में दूसर सेशन के दौरान गिरावट बढ़ गई है. बाजार की बिकवाली में बैंकिंग शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ 40,700 के अहम लेवल से नीचे आ गया है. इसमें AU बैंक का शेयर करीब 2% नीचे गिर गया है.
Stock Market LIVE: दमदार कॉल्स
नीरव छेड़ा की पसंद
SELL Bank Of Baroda FUT
SL 171
TGT 155
BUY Aarti IND
SL 525
TGT 580
Stock Market LIVE: टाटा मोटर्स से जुड़ी बड़ी खबर
टाटा मोटर्स ने 25 हजार EV की सप्लाई के लिए UBER से करार किया है. खबर के चलते शेयर कमजोर बाजार में भी आधे फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल
आस्था जैन की पसंद
BUY SANGHVI MOVERS
SL 330
TGT 400/403
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल्स
स्नेहा सेठ की पसंद
Buy SONA COMS
SL 462 TGT 492
Buy NTPC
SL 167 TGT 173
Stock Market LIVE: फार्मा सेक्टर में तेज गिरावट
फार्मा सेक्टर में आज तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. फार्मा शेयरों की गिरावट में सबसे आगे CIPLA का स्टॉक है, जो 6% नीचे ट्रेड कर रहा है.
Stock Market LIVE: IIFL सिक्योरिटीज की राय
BUY MCX GOLD APR AT 56000
SL 55750 TARGET 56450
BUY MCX SILVER MAR AT 65000
SL 64500 TARGET 66100
BUY MCX CRUDEOIL MAR AT 6300
SL 6150 TARGET 6500
BUY MCX COPPER FEB AT 770
SL 765 TARGET 778
Stock Market LIVE: US FDA की आपत्तियों से टूटा सिप्ला का शेयर
BSE पर Cipla का शेयर 5% फिसल गया है. शेयर में गिरावट की बड़ी वजह US FDA ने फॉर्म 483 में पीतमपुरा प्लांट पर 8 आपत्तियों का जारी करना है.
Stock Market LIVE: निफ्टी में गिरने और चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार की सुस्ती में भी फार्मा कंपनी सिप्ला का शेयर 5% से ज्यादा टूट गया है. निफ्टी में सिप्ला का शेयर टॉप लूजर है. वहीं आयशर मोटर का स्टॉक 1.2% की मजबूती के साथ टॉप गेरन है.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल इन स्टॉक्स में जोरदार एक्शन
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में तेजी है. इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर है. HUL, पावरग्रिड के शेयर में 1-1% की मजबूती है. इंडेक्स में विप्रो का शेयर टॉप लूजर है.
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
निलेश जैन की पसंद
BUY IOC
SL 79
TGT 83.5
BUY LT
SL 2202
TGT 2260
Stock Market LIVE: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
#Nifty #BankNifty@AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia
📺 Zee Business LIVE - https://t.co/LYMiopX9EB pic.twitter.com/PbqVf3ptn4
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 20, 2023