Stock Market Highlights: बाजार में 3 दिन की तेजी पर ब्रेक, Nifty 17944 और Sensex 61002 पर बंद- Adani Ent 4% लुढ़का
Stock Market Highlights: कल सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,319 पर बंद हुआ था, जो इंट्राडे में सेंसेक्स ने 61,682 का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ था.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 61,002 पर और निफ्टी 91 अंक नीचे 17,944 पर बंद हुआ है. इससे पहले शेयर बाजार में लगातार 3 दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी. शुक्रवार को बाजार की गिरावट में सबसे आगे बैंकिंग, IT और रियल्टी सेक्टर के शेयर रहे. निफ्टी के टॉप लूजर्स में अदानी एंटरप्राइसेज का शेयर 4.3% की गिरावट के साथ सबसे आगे रहा. वहीं, L&T 2% की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर रहा.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- ग्लोबल बाजारों में जोरदार बिकवाली
- US FED ने आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए
- डॉलर इंडेक्स 104 के पार पहुंचा
- बाजार के दिग्गज शेयरों में तेज बिकवाली
Stock Market LIVE: बाजार में हावी रही बिकवाली
शेयर बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिली. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 3590 शेयरों में कारोबार हुआ. इसमें से 1941 स्टॉक्स गिरावट के साथ और 1509 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 266.83 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में गिरावट
BSE के सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट नेस्ले इंडिया के शेयर में देखने को मिली, जोकि 3.1% टूटा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक और M&M में भी तेज गिरावट रही. जबकि L&T का शेयर 2% की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर रहा.
Stock Market LIVE: रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में तेज बिकवाली
Stock Market LIVE: 'Bhasin Ke Haseen Shares'
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन की दमदार पिक्स
'Bhasin Ke Haseen Shares'
⚡️जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Nifty Bank Fut, SBI और Federal Bank में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
📺Zee Business LIVE - https://t.co/M91ETWEQSH pic.twitter.com/oEWnjpdt6b
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023
Stock Market LIVE: फोकस मे Lupin का शेयर
- नागपुर स्थित इंजेक्टेबल प्लांट को US FDA से क्लीन चिट मिली
- US FDA ने 17 से 29 अक्टूबर के दौरान प्लांट की जांच की थी
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल्स
रुचित जैन की पसंद
Buy NTPC
SL 165
TGT 177
Buy Asian Paints
SL 2790
TGT 2920
Stock Market LIVE: बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली
शेयर बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग स्टॉक्स भी शामिल हैं. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.6% टूटकर 40950 के स्तर पर आ गया है. इसमें बंधन बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3-3% से ज्यादा की गिरावट है.
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तेज बिकवाली
Stock Market LIVE: सीमेंट शेयरों में जोरदार एक्शन
Sagar Cement +7%
Sahyadri IND +3.40%
JK Cement +3%
Ramco Cement +1.50%
Stock Market LIVE: सोने-चांदी में गिरावट बढ़ी
- सोने में 400 रुपए से ज्यादा की गिरावट
- MCX पर सोना 55,800 रुपए के नीचे लुढ़का
- चांदी 800 से ज्यादा टूटी, 64,800 रुपए के नीचे
Stock Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल
राहुल शर्मा की पसंद
BUY JSW STEEL
SL 720
TGT 750/775
BUY L&T
SL 2150
TGT 2300/2350
Stock Market LIVE: फोकस में Godrej Prop का शेयर
कंपनी ने राज कपूर के बंगले का अधिग्रहण किया
मुंबई के चेंबूर स्थित राज कपूर के बंगले का अधिग्रहण
राज कपूर के परिवार से बंगले का अधिग्रहण किया
कंपनी प्रीमियम मिक्सड यूज प्रोजेक्ट विकसित करेगी
Stock Market LIVE: सीमेंट कंपनियों में जोरदार एक्शन
सीमेंट के दाम में करीब ₹15/बैग की बढ़ोतरी. कल रात से नई दरें लागू, 3 से 4 महीने बाद सीमेंट की कीमतें बढ़ीं. खबर के चलते सीमेंट शेयरों में तेजी है. अल्ट्राटेक सीमें का शेयर 2.5% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: IT स्टॉक्स में तेज गिरावट
बाजार में तेज गिरावट को IT स्टॉक्स से सपोर्ट मिल रहा. निफ्टी IT इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट देखने को मिल रही है. इसमें LTTS में 1.5% की गिरावट है.
Stock Market LIVE: म्यूचुअल फंड्स के पैसे से बाजार में कैसे आएगी मजबूती?
अनिल सिंघवी ने क्यों कहा- SIP करने वाले लोग सबसे बुद्धिमान?
म्यूचुअल फंड्स के पैसे से बाजार में कैसे आएगी मजबूती?💪
🇮🇳Local Money की बाजार में वापसी?
FIIs का बदला मूड?
जरुर देखिए @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#MutualFunds #investment #StockMarket #investor pic.twitter.com/ym1N8oMXe3
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2023