Stock Market LIVE: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 260 अंक नीचे, निफ्टी 17600 के पास-इन स्टॉक्स में एक्शन
Stock Market LIVE: ग्लोबल मार्केट में जोरदार गिरावट के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रहने की आशंका है. क्योंकि US 2-ईयर बॉन्ड 2007 के बाद पहली बार 5% को छू दिया है. डॉलर इंडेक्स भी 105 के पार पहुंच गया है.
live Updates
Stock Market LIVE: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स 59,900 और निफ्टी 17600 के पास कारोबार कर रहे हैं. बाजार की गिरावट में IT और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे हैं. निफ्टी में हिंडाल्को 3% टूटकर टॉप लूजर है. जबकि SBI LIFE का शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर है.
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह
- डॉलर इंडेक्स 105 के पार
- ग्लोबल मार्केट में तेज बिकवाली
- RIL, TCS समेत अन्य दिग्गज शेयरों में बिकवाली
- US FED चेयरमैन ने ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी के संकेत दिए
दो दिनों के तेजी पर लगेगा ब्रेक?
घरेलू बाजार सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224 पर और निफ्टी 117 अंक ऊपर 17,711 पर बंद हुए थे. बाजार की तेजी में IT, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर आगे रहे. तेजी के चलते एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 265.54 लाख करोड़ रुपए हो गया.
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाज़ारों से सुस्त संकेत
- US में सीमित दायरे में मिला जुला एक्शन
- DOW 150 अंक की रेंज में कारोबार के बीच 80 अंक फिसला
- नतीजों के दम पर NASDAQ में भारी उतार चढ़ाव
- दोबारा जॉब कट्स की खबर से META में 1% की गिरावट
- TESLA के नतीजों ने किया निराश, शेयर 2% फिसला
- बढ़ती लागत और डिमांड पर असर से मार्जिन्स पर दबाव
- मजबूत मार्जिन्स से IBM के शेयर में 2% का उछाल
- कमजोर नतीजों से नेटफ्लिक्स का शेयर 3% टूटा
- नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली में हलकी बढ़त
- आज मौजूदा घरों की बिक्री के आंकड़े पर नज़र
- फेड के 3 सदस्य भाषण देंगे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में बिकवाली हावी
सेंसेक्स में शामिल 30 में 25 शेयरों में तेज गिरावट है. इंडेक्स में इंफोसिस का शेयर 1.5% नीचे ट्रेड कर रहा है. मारुति का शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है.
Stocks to Buy: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
सुमीत बागड़िया की राय
Colpal खरीदें
SL 1430
TGt 1600-1650
अंबरीश बलीगा का राय
Interglobe Aviation (Indigo) खरीदें
टारगेट - ₹2380
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/HGcOgvXGsV
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2023
बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#JeromePowell #DollarIndex @AnilSinghvi_
Zee Business LIVE- https://t.co/lx2FYfLe1M pic.twitter.com/zmIh6liBpA
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2023
Stocks to Buy: कमाई वाले स्टॉक्स
Citi on Maruti Suzuki
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹12500
Stocks in News: खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
✨SBI Life Insurance और NBCC समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में...
@Neha_1007 @ArmanNahar #StockMarket #StocksInFocus pic.twitter.com/waNPko9FPH— Zee Business (@ZeeBusiness) March 8, 2023
Brokerage Picks: शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
JP Morgan on Bajaj Auto
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹4400
Commodity Calls: कमोडिटी मार्केट में कमाई वाली स्ट्रैटेजी
मनोज कुमार जैन की पसंद
Gold (Apr) Sell 55250 SL 55440 target 54850
Crude oil (Mar) Sell 6480 SL 6550 target 6320
Copper (Mar) Sell 751 SL 756 target 742
Stocks in News: खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
ZEE ENT
IPRS कंपनी के खिलाफ दाखिल IBC केस वापस लेगा
कंपनी और IPRS के बीच केस वापस लेने पर सहमति
IPRS के सभी दावों का निपटारा किया गया
कंपनी पे कोई पेनल्टी नहीं , और कंपनी के फाइनेंसियल पे कोई असर नहीं
GAIL Board Meeting: डिविडेंड पर होगा फैसला
- 13 मार्च को बोर्ड की बैठक होगी
- बैठक में अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार
- डिविडेंड के ऐलान होने के बाद 21 मार्च रिकॉर्ड डेट तय
ADANI GROUP STOCKS IN FOCUS
- अदानी समूह ने करीब 7374 Cr का कर्ज समय से पहले चुकाया
- प्री-पेड कर्ज के लिए नवीनतम परिपक्वता अवधि अप्रैल 2025 थी
- विदेशी बैंकों, भारतीय संस्थाओं को समय से पहले ऋण चुकाए
Global Stock Market Triggers: जेरोम पॉवेल का बयान
- दरें पहले के अनुमान से ज्यादा होने की संभावना है
- ताजा आर्थिक आंकड़े उम्मीद से ज्यादा मजबूत हैं
- आंकड़ों से संकेत मिलता है कि दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की जरूरत
- महंगाई की लड़ाई में ग्रोथ पर असर पड़ सकता है
- 22 मई को फेड 0.5% की बढ़ोतरी कर सकता है
- 70% जानकारों का मानना है कि अगली पालिसी में 0.5% की बढ़ोतरी संभव
- पॉवेल के बयान से पहले 31% मान रहे थे 0.5% की बढ़ोतरी होगी