Stock Market Highlights: लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी; सेंसेक्स 415 अंक चढ़ा, निफ्टी 17711 पर बंद- Tata Motors 3% चढ़ा
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में 4 मार्च को तेज खरीदारी देखने को मिली थी. इसके चलते सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए थे.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसर दिन तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224 पर और निफ्टी 117 अंक ऊपर 17,711 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर आगे रहे. इसमें Tata Motors का शेयर 3% चढ़कर बंद हुआ है. जबकि रियल्टी और PSU बैंक स्टॉक्स में हल्की बिकवाली देखने को मिली.
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को एक्सचेंज पर 3772 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 2108 शेयर हरे निशान में बंद हुए. बाजार में जोरदार तेजी के चलते एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 265.54 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 59,808.97 पर और निफ्टी 272 अंक ऊपर 17,594.35 पर बंद हुए थे.
बाजार में तेजी की वजह
- दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती
- घरेलू मार्केट के दिग्गज शेयर RIL, TCS, INFOSYS समेत अन्य में तेजी
Stock Market LIVE: बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से हल्की बिकवाली देखने को मिली. इसके चलते सेंसेक्स 60200 के पास बंद हुआ है. इंट्राडे में इंडेक्स ने 60498 का आंकड़ा भी टच किया. मार्केट बंद होने के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली. इंडेक्स का टॉप गेनर टाटा मोटर्स का शेयर रहा, जोकि 3% चढ़कर बंद हुआ है.
Stocks to Buy Today: निफ्टी में चढ़ने और गिरने वाले शेयर
तेजी वाले स्टॉक्स
Tata Motors +3%
ONGC +2.70%
NTPC + 2.40%
Power Grid +2.20%
गिरने वाले शेयर
Britannia - 2.1%
Tata Steel -1.30%
JSW Steel -1.1%
IndusInd Bank -0.60%
Sugar export update: शुगर पर खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय का बयान
- अप्रैल में शुगर एक्सपोर्ट पर समीक्षा होगी
- FY 23 में शुगर उत्पादन 3.59 Cr से घटकर 3.36 Cr टन संभव
- महाराष्ट्र में बारिश के कारण उत्पादन पर असर
- FY 23 में 10 Lk टन अधिक शुगर का एक्सपोर्ट संभव
Why Tata Steel Down Today: टाटा स्टील के लिए निगेटिव ट्रिगर्स
- यूरोप में मांग को लेकर दिक्कतें, प्रदर्शन रहेगा कमजोर
- सालाना आधार पर हल्के कमजोर नतीजे रहने का अनुमान
- कंपनी पर 87000 करोड़ रुपए का कर्ज
Stocks to Buy Today: एक्सपर्ट के पसंदीदा शेयर
अर्पित बेरीवाल की पसंद
BUY CUMMINDS
SL 1580
TGT 1700
Buy NTPC
SL 171
TGT 185
Stocks to Buy Today: एक्सपर्ट की दमदार पिक्स
राहुल शर्मा की पसंद
BUY CUMMINDS
SL 1580
TGT 1750
BUY IND HOTEL
SL 314
TGT 340
Oil & Gas Stocks Rise: ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार तेजी
BSE ऑयल एंड गैस इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों में जोरदार तेजी है. इसमें Adani Total का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ टॉप गेनर है.
Titan का शेयर बरसाएगा मुनाफा
⌚️क्यों टाइटन के शेयर में होगी मुनाफे की बौछार?
क्यों Titan में नहीं चलने का दम?
🌈इस होली #Titan का रंग होगा हरा या लाल? जानिए दोनों पहलुओं पर नजरिया नूपुर और आशीष चतुर्वेदी से...
🎬LIVE- https://t.co/Ena1qvr5gB @Nupurkunia @AshishZBiz @SwatiKJain #HoliWithZee #StockMarket pic.twitter.com/GC28hCavLr
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 6, 2023
Karur Vysya Bank MCLR Hike
MCLR में 0.30% की बढ़ोतरी की, नई दरें कल से लागू
बेस रेट में 0.60% की बढ़ोतरी, नई दरें 10 मार्च से लागू
BPLR में 0.60% की बढ़ोतरी, नई दरें 10 मार्च से लागू
Stock Market LIVE: मेटल स्टॉक्स में तेजी
बाजार की तेजी में मेटल सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.9% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में Adani Ent का शेयर 11% ऊपर है.
Adani Stocks Gain: अदानी शेयरों में जोरदार एक्शन
शेयर बाजार की तेजी में अदानी शेयर भी फोकस में है. निफ्टी के टॉप गेनर में अदानी एंटरप्राइसेज और अदानी पोर्ट्स के शेयर सबसे आगे हैं. वहीं मेटल शेयरों में बिकवाली है.
Holi Pick: आज की दमदार पिक
संदीप वागले की पसंद
Can Bank खरीदें
TGT ₹315
SL ₹297
Auto Sales in FEB: फरवरी में रिटेल ऑटो बिक्री
- PV रिटेल बिक्री 2.87 Lk यूनिट
- PV रिटेल बिक्री 11% बढ़कर 2.87 Lk यूनिट
- CV रिटेल बिक्री 17.3% बढ़कर 79,027 यूनिट
- ट्रैक्टर्स की रिटेल बिक्री 14% बढ़कर 68,988 यूनिट
- 3-व्हीलर रिटेल बिक्री 81.5% बढ़कर 72,994 यूनिट
- 2-व्हीलर रिटेल बिक्री 14.8% बढ़कर 12.7 Lk यूनिट
- फरवरी में कुल रिटेल बिक्री 16% बढ़कर 17.8 Lk यूनिट (YoY)
IT Stocks in Focus: बाजार की तेजी को टेक शेयरों का सपोर्ट
बाजार की तेजी में टेक्नोलॉजी शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.6% ऊपर ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में LTIM का शेयर टॉप गेनर है.
Stock Market LIVE: सेंसेक्स स्टॉक्स में तेज उछाल
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी है. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी है. इंडेक्स में HCL TECH का शेयर 2.1% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है. वहीं TATA STEEL में मामूली गिरावट है.