Stock Market Highlights: लगातार 8वें दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 59000 के नीचे बंद-इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
Stock Market Highlights: विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 2022.52 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2231.66 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की थी.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार मंगलवार को लगातार 8वें गिरकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 325 अंक टूटकर 58,962 पर बंद हुआ. निफ्टी 88 अंक नीचे 17,303 पर बंद हुआ. बाजार की गिरावट में फार्मा शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.2% की गिरावट के साथ हुए. वहीं मीडिया और रिटल्टी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली. इससे पहले सोमवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 59,288.35 पर और निफ्टी 17,392.70 पर बंद हुए थे.
Stock Market LIVE: 9 महीने में फिस्कल डेफिसिट बढ़ा
अप्रैल-जनवरी में वित्तीय घाटा बढ़कर 11.90 लाख करोड़ रुपए
अप्रैल-जनवरी में रेवेन्यू गैप बढ़कर 6.78 करोड़ रुपए
अप्रैल-जनवरी में स्पेंडिंग बढ़कर 31.67 लाख करोड़ रुपए
Stock Market LIVE: निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स
इंडेक्स के टॉप गेनर
Asian Paints +3%
Power Grid +1.40%
Britannia +1.20%
Ultratech +1%
इंडेक्स में टॉप लूजर्स
Cipla -4.30%
Hindalco -2.30%
Dr Reddy -2%
Reliance -2%
Stock Market LIVE: आज फोकस में रहने वाले शेयर
चढ़ने वाले स्टॉक्स
JSW Energy -13.40%
Elgi Equipments +6.70%
Triveni Turbine +5.80%
Zee Ent +6.60%
गिरने वाले शेयर
RVNL -6%
Chemplast Sanmar -5%
Adani Total Gas -5%
Adani Trans -5%
Stock Market LIVE: वेदांता का शेयर लगातार 8वें दिन टूटा
मेटल सेक्टर में वेदांता का शेयर लगातार टूट रहा है. मंगलवार को शेयर में गिरावट का 8वां दिन रहा. तेज गिरावट के चलते शेयर 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
Stock Market LIVE: इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
BSE सेंसेक्स में RIL का शेयर टॉप लूजर रहा, जोकि 2% से ज्यादा टूटा और बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. इसके अलावा TATA STEEL, ITC, NTPC शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. जबकि एशियन पेंट्स का शेयर 3% चढ़कर बंद हुआ.
Share Market LIVE: वेदांता का शेयर 5 महीने के निचले स्तर पर
#Vedanta में 8 दिनों से एकतरफा गिरावट
5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का वेदांता
लगातार क्यों टूट रहा है वेदांता का शेयर?
जानिए पूरी डिटेल्स आशीष से
🎬देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/xB99jZmvCu@AshishZBiz pic.twitter.com/mHg7NP9L9J
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2023
Share Market LIVE: फार्मा शेयरों में बाजार पर बनाया दबाव
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार पर फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.2% फिसल गया है. इंडेक्स में सिप्ला का शेयर 4.5% की गिरावट के साथ इंडेक्स का टॉप लूजर है.
Share Market LIVE: एक्सपर्ट के कमाई वाले शेयर
नीलेश जैन की पसंद
BUY AB CAPITAL
SL 140.5
TGT 155
Share Bazar LIVE: खबरों वाले शेयर
NTPC
कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर स्टेशन से उत्पादन कल से शुरू होगा
660 MW क्षमता वाले यूनिट 1 में कल से उत्पादन शुरू होगा
Share Market LIVE: खबरों के चलते शेयर में एक्शन
VRL Logistics
शेयर बायबैक 13 मार्च से 27 मार्च तक खुला रहेगा
Share Market LIVE: खबरों वाले शेयर
PUNJAB NATIONAL BANK
MCLR में 0.10% की बढ़ोतरी
बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागू
Stock Market LIVE: तेजी वाले शेयर
Consumer Durable Gainers
Dixon Tech +3.50%
PG Electroplast +3%
Havells India +2.40%
Blue Start +2.22%
Bank Gainers
UCO Bank +4.30
Karur Vysya Bank +4%
CSB Bank +3.60%
Bank Of India +2.80%
Chemical Gainers
Foseco India +11%
Tanfac India +3.20%
Camlin Fine Sciences +3%
Fertilizer Gainers
FACT +5%
NAgarjune Fert +4.80%
NFL +2%
RCF +2%
Share Market LIVE: एक्सपर्ट की दमदार कॉल्स
शिल्पा राउत की पसंद
Coromandel खरीदें
SL 900
TGT 945
Tata Power खरीदें
SL 199
TGT 212
Share Market LIVE: टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
- भारत ने 6G के लिए 100 पेटेन्ट को लेकर आवदेन किया
- भारत को बार्सिलोना मोबाइल काँग्रेस में Government Leadership Award से नवाजा गया है
- तेजी से बढ़ रहा है 5G कवरेज, फिलहाल 387 ज़िलों में 1 lakh BTS लगाए गए
- दिसम्बर 2024 तक पूरे देश में 100% होगा 5G कवरेज
- मॉनसून सत्र में नया टेलीकॉम बिल पेश करने की कोशिश करेंगे
Share Market LIVE: शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर फिसला
शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है.