Share Market Highlights: बाजार में भारी बिकवाली; Sensex 500 नीचे बंद, FMCG-बैंकिंग शेयर सबसे ज्यादा टूटे
Share Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex 505 अंक नीचे 65,280 पर बंद हुआ है. Nifty भी 165 अंक गिरकर 19,331 पर बंद हुआ है.
live Updates
Share Market Highlights: शेयर बाजार में शुक्रवार को ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex 505 अंक नीचे 65,280 पर बंद हुआ है. Nifty भी 165 अंक गिरकर 19,331 पर बंद हुआ है. बाजार की नरमी में FMCG और बैंकिंग शेयरों सबसे आगे रहे. जबकि मीडिया शेयरों में जोरदार खरीदारी दर्ज की गई. NSE पर मीडिया इंडेक्स 3% से ज्यादा चढा.
बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार में आज नया रिकॉर्ड हाई बना. इंट्राडे में BSE Sensex ने 65,898 और Nifty 19,523 का स्तर छुआ, जोकि अबतक का सर्वोच्च स्तर भी है. जबकि सुबह बाजार की शुरुआत कमजोर रही थी. सेंसेक्स 65,559 पर खुला. इससे पहले गुरुवार (6 जुलाई) को BSE सेंसेक्स 339 अंक चढ़कर पहली बार 65,785 पर बंद हुआ था.
Share Market Highlights: निफ्टी में हफ्ते के स्टार
Gainers
शेयर तेजी
Hero +8.12%
M&M +7.60%
BPCL +7.40%
Bajaj Finance +6.40%
Losers
शेयर गिरावट
Eicher Motors -11.15%
UPL +3.60%
Tata Custmers -3.30%
HDFC Bank +2.60%
Share Market LIVE Today: टूटने वाले शेयर
IT Losers
शेयर गिरावट
Intellect Design -6.20%
R System -3.71%
Cigniti Tech -2.05%
First Source -1.70%
Power Losers
शेयर गिरावट
SJVN -3.50%
BHEL -2.80%
Power Grid -2.50%
PFC -2%
Share Market LIVE Today: Ideaforge Technology की धमाकेदार एंट्री
Share Market LIVE Today: सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE Sensex में शामिल शेयरों में टाइटन का शेयर टॉप गेनर है. जबकि ICICI बैंक का शेयर टॉप लूजर है.
✨आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/YGB1VIirlg
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2023
7th July Strategy: आज की स्ट्रैटेजी #FirstTrade #MarketStrategy #TradingTips #Nifty #BankNifty
🚫Zee business LIVE - https://t.co/YqdURSob0G pic.twitter.com/zJW6FMrvqT
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 7, 2023
Share Market LIVE Today: खबरों वाले शेयर
CIPLA
- Albuterol Sulfate Inhalation के 6 बैच को रीकॉल किया
- सांस से जुड़ी बीमारी में दवा का इस्तेमाल
- अमेरिकी सब्सिडियरी ने 6 बैच को रीकॉल किया
- पैकेजिंग में खामी के कारण 6 बैच रीकॉल किया
Share Market LIVE Today: Brokerage Top Picks
Citi on Titan (CMP: 3106)
Maintain Buy, Target 3280
Nomura on Dabur India (CMP: 592)
Maintain Buy, Target 640
Morgan Stanley on Bharti Airtel (CMP: 870)
Maintain overweight, Target 870
Share Market LIVE Today: US Market News
- Dow 370 अंक लुढ़का, Nasdaq पर 0.8% की गिरावट
- रसल 2000 पर दुसरे दिन बड़ी गिरावट, 1.6% फिसला
- ब्याज दरें और बढ़ने के डर से बाजार पर दबाव
- 2 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की ऊंचाई पर, 5.1% के पार
- 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4% के ऊपर
- बाजार इस साल अब 2 और रेट हाइक का अनुमान लगा रहा है
- दमदार प्राइवेट जॉब्स डेटा से इकॉनमी में मजबूती के संकेत
- जून में प्राइवेट सेक्टर ने 5 लाख नयी जॉब्स जोड़ी, अनुमान 2.2 लाख का था
- आज US के जॉब्स डेटा पर नज़र, 2.4 लाख नयी जॉब्स जुड़ने का अनुमान
- बेरोज़गारी 3.7% से गिरकर 3.6% पर आने का अनुमान
Global Commodity Update: कमोडिटी अपडेट
- बुलियन में गिरावट, सोना बीते सत्र $12 लुढ़कर बंद
- सोने ने इस हफ्ते की सारी बढ़त गवाई, चांदी $23 के नीचे
- शुक्रवार को आने वाले नॉन फॉर्म पेरोल पर बाजार की नजर
- कच्चे तेल में दायरे का ट्रेड, ब्रेंट क्रूड मामूली गिरावट के साथ $76.50 के पास
- टाइट सप्लाई और बढ़ती ब्याज दरों से तेल में सीमित दायरे का ट्रेड
- EIA के अनुसार बीते हफ्ते अमेरिकी क्रूड भंडार में 15 लाख बैरल की गिरावट दर्ज
- सऊदी अरब ने लगातार दूसरे महीने अगस्त के लिए OSP बढ़ाई
- एशियाई खरीदारों के लिए सेलिंग प्राइस 20 सेंट बढ़ाई
- बेस मेटल्स सुस्त कारोबार
- LME कॉपर $8300 के नीचे सपाट बंद
- एग्री कमोडिटीज में मिला जुला कारोबार
- रॉ शुगर, कॉटन सुस्त, कॉफी और पाम तेल मजबूत
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें