Share Market: IT-फार्मा सेक्टर ने बढ़ाई बाजार की चमक, सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर बंद; निवेशकों को ₹1.2 लाख करोड़ का प्रॉफिट
Share Market : तेजी को IT और फार्मा सेक्टर्स का सपोर्ट रहा. बाजार की इस तेजी में निवेशकों को करीब सवा लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
live Updates
Share Market Highlights: कारोबारी हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव रही. बाजार सोमवार (7 अगस्त) को हरे निशान में बंद हुआ है. BSE सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 पर बंद हुआ है. इसी तरह निफ्टी भी 81 अंक चढ़कर 19,598 पर बंद हुआ है. आज तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा. तेजी को IT और फार्मा सेक्टर्स का सपोर्ट रहा. बाजार की इस तेजी में निवेशकों को करीब सवा लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 305.35 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 4 अगस्त को बाजार बंद होने पर 304.16 लाख करोड़ रुपए था. इससे पहले 4 अगस्त को घरेलू मार्केट में जोरदार तेजी देखी गई थी. BSE Sensex 480 अंकों की तेजी के साथ 65,721 पर बंद हुआ था.
Share Market LIVE: सेंसेक्स शेयरों का हाल
BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. M&M 3.5% तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है. जबकि नेस्ले इंडिया का शेयर टॉप लूजर है.
Share Market LIVE: SBI पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट
CLSA on SBI
CMP: 573
Maintain Buy
Target cut to 700 from 725
Morgan Stanley on SBI
Maintain Equalweight
Target cut to 670 from 715
JP Morgan on SBI
Maintain Overweight
Target 720
⚡️आज Tata Chemicals , India Cements और Aurobindo Pharma समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007
📺https://t.co/NSajofh9iq pic.twitter.com/DtuWDZRTZ0
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2023
Share Market LIVE: इस हफ्ते के अहम इवेंट्स
- US में जुलाई महीने की महंगाई और PPI का डेटा
- फेड के कई सदस्य भाषण देंगे
- UK का Q2 GDP का डेटा आएगा
- चीन की महंगाई और ट्रेड डेटा
Share Market LIVE: ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत
शुक्रवार को US बाजार लगातार तीसरे दिन फिसले
DOW 150 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद
बाकी इंडेक्स पर 0.2-0.5% तक की गिरावट
10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर कायम
US बाजार पिछले हफ्ते
इंडेक्स गिरावट
DOW -1.1%
S&P 500 -2.3%
NASDAQ -2.9%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें