Share Market: बाजार रिकॉर्ड लेवल पर बंद; निफ्टी पहली बार 20160 के पार, सेंसेक्स ने भी छुआ 67771 का लेवल
Share Market: शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी रैली में ऑटो, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स चमके. NSE पर निफ्टी रियल्टी, मेटल, PSU बैंकिंग इंडेक्स 1-1 फीसदी से ऊपर बंद हुए. निफ्टी में UPL, हिंडाल्को और M&M टॉप गेनर रहे.
live Updates
Share Market: शेयर बाजार में गुरुवार को नए रिकॉर्ड हाई बने. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर पर बंद हुए. BSE सेंसेक्स 52 अंक ऊपर 67,519 पर बंद हुआ. इंट्राडे में इंडेक्स 67,771 का लाइफ हाई बनाया. इसी तरह निफ्टी भी 33 अंक ऊपर 20,103 पर बंद हुआ, जोकि कारोबार के दौरान 20,167 का ऑलटाइम हाई बनाया.
मेटल-ऑटो स्टॉक्स चमके
शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी रैली में ऑटो, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स चमके. NSE पर निफ्टी रियल्टी, मेटल, PSU बैंकिंग इंडेक्स 1-1 फीसदी से ऊपर बंद हुए. निफ्टी में UPL, हिंडाल्को और M&M टॉप गेनर रहे, जबकि एशियन पेंट्स का शेयर टॉप लूजर रहा. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 67,466 पर बंद हुआ था.
Share Market: Dollar vs Rupee
रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.03/ डॉलर पर बंद
Share Market: निफ्टी स्टॉक्स का हाल
तेजी वाले शेयर
UPL Ltd +4%
Hindalco +3%
ONGC +2.15%
M&M +1.85%
गिरने वाले शेयर
Asian Paints -1.20%
HDFC life -0.80%
ITC -0.90%
Britannia -0.70%
Share Market LIVE: अनिल सिंघवी की घंटे की स्ट्रैटेजी
- 19950-20000 के पास खरीदें, 20050-20100 पर रुकावट
- आज के लिए 20000-20050 पर भी खरीद सकते हैं
- 20100 के ऊपर टिके तो एग्रेसिव शॉर्ट कवरिंग
- 20000-20100 की रेंज टूटी तो 50-100 अंकों का Move ऊपर/नीचे संभव
- बैंक निफ्टी के लिए 46000 HOLD करना जरुरी
- 45800 आने पर खरीदें, 46000-46100 पर मुनाफा वसूलें
19950-20000 के पास खरीदें, 20050-20100 पर रुकावट
आज के लिए 20000-20050 पर भी खरीद सकते हैं
20100 के ऊपर टिके तो एग्रेसिव शॉर्ट कवरिंग
20000-20100 की रेंज टूटी तो 50-100 अंकों का Move ऊपर/नीचे संभव
Bank Nifty- 46000 HOLD करना जरुरी
45800 पर खरीदें,46000-46100 पर मुनाफा वसूलें pic.twitter.com/jD4OEkCwsI
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2023
Share Market LIVE: IPO Updates
RR Kabel (Day 2)
Total: 50%
Retail: 65%
NII: 82%
SAMHI Hotel (day 1)
Total: 4%
Retail: 21%
NII: 1%
Zaggle Prepaid ocean (day 1)
Total: 10%
NII: 3%
Retail: 50%
Share Market LIVE: NMDC
- लंप ओर की कीमत ~300 बढ़कर ~4,950/टन
- फाइन्स ओर की कीमत ~300 बढ़कर ~4,210/टन
- बढ़ी हुई कीमत आज से लागू
- BSE पर शेयर 5% चढ़कर 148.90 रुपए पर पहुंचा
Share Market LIVE: Tata Motors
- Tata Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च
- Tata Nexon EV की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपए
Share Market LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- मिड और स्माल कैप स्टॉक में बेहतरीन तेजी
- मुंबई में 22 एकड़ जमीन के सौदे से बॉम्बे डाइंग में बेहतरीन तेजी
- SAIL से मिले आर्डर और RINL के साथ किये MOU की खबर के चलते NBCC में तेजी
- कॉफ़ी, शुगर , पेट्रोकेमिकल, पेपर, हॉस्पिटल, फिशरी शेयर में तेजी
Share Market LIVE: शुगर स्टॉक्स में जोरदार तेजी
Sugar Gainers
- Magadh Sugar +13%
- Dalmia Bharat Sugar +11.50%
- Dhampur Sugar Mills +11.30%
- Avadh Sugar +8.50%
Share Market LIVE: ICRA ने घरेलू स्टील मांग का अनुमान बढ़ाया
- FY24 के अनुमान 9 से 10% किया
- अनुमान 7 से 8% से बढ़ाकर 9 से 10% किया
- सरकारी Capex के चलते बढ़ाया अनुमान
- Q1FY24 में सरकारी Capex में 59.1% की साल दर साल बढ़त हुई
#Steel की मांग पर #ICRA की रिपोर्ट
ICRA ने घरेलू स्टील मांग का अनुमान बढ़ाया#FY24 का अनुमान 7-8% से बढ़ाकर 9-10% किया
ICRA ने क्यों अनुमान बढ़ाया ?
जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में
🌀Zee Business Live :https://t.co/HimM5VFUPQ@VarunDubey85 | #ShareMarket pic.twitter.com/wysPJZybMe
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2023
Share Market LIVE: Crude Price Update
- ऊपरी स्तर पर टिका है क्रूड
- ब्रेंट क्रूड का भाव $92 के ऊपर
- MCX क्रूड ~7,400 के करीब
Share Market LIVE: MOFSLs Fundamental Picks
- Axis Bank - Target - 1,175
- Tata Motors - Target - 750
- ITC - Target - 535
- Sun Pharma - Target - 1,310
- Lemon Tree - Target - 145
Share Market LIVE: MCX पर सोना और चांदी
- MCX पर सोना करीब 40 रुपए फिसलकर 58554 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया
- चांदी की कीमत 308 रुपए गिरकर 71111 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई
Share Market LIVE: DAM कैपिटल की राय
- बलरामपुर चीनी - खरीदारी की राय लक्ष्य 510 रुपए
- त्रिवेणी इंजीनियरिंग- खरीदारी की राय लक्ष्य 415 रुपए
- डालमिया भारत शुगर खरीदारी की राय लक्ष्य 540 रुपए
- द्वारिकेश शुगर -खरीदारी की राय लक्ष्य 120 रुपए
Share Market LIVE: IRCTC
- कंपनी ने MSRTC के साथ MoU किया
- MSRTC के यात्री अब IRCTC पोर्टल पर किसी भी मोड में ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकते हैं
Share Market LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 70 अंक गिरा, नैस्डैक 40 अंक चढ़ा
- US में महंगाई 3 महीने की ऊंचाई पर
- भारत से टेस्ला इस साल 15,800 करोड़ रुपए के पार्ट्स खरीदेगी
- बॉम्बे डाइंग मुंबई के वर्ली में बेचेगी 22 एकड़ जमीन