Share Bazar Highlights: चौतरफा खरीदारी से निवेशकों को करीब ₹3 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 65387 पर बंद
Share Bazar: शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. सितंबर एक्सपायरी के पहले दिन निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है.
live Updates
Share Bazar LIVE: शेयर बाजार में शुक्रवार (1 सितंबर) को तूफानी तेजी रही. चौतरफा खरीदारी से प्रमुख इंडेक्स में तेज उछाल रही. BSE सेंसेक्स 555 अंक ऊपर 65,387 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 181 अंक ऊपर 19,435 पर बंद हुआ है.
बाजार की तेजी में मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा उछले. इसके अलावा अगस्त बिक्री के आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयरों ने भी रफ्तार पकड़ी. साथ ही सरकारी क्षेत्र के शेयरों में जोश देखने को मिला. कल BSE सेंसेक्स 255 अंक ऊपर 64,831 पर बंद हुआ था.
निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. सितंबर एक्सपायरी के पहले दिन निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुक्रवार को 312.34 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 31 अगस्त को 309.59 लाख करोड़ रुपए था.
स्टॉक मार्केट में तेजी के ट्रिगर्स
- ग्लोबल मार्केट में रिकवरी
- डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती
- हैवीवेट स्टॉक्स में तेज खरीदारी
Share Bazar LIVE: निफ्टी शेयरों का हाल
Nifty Gainers
NTPC +4.70%
ONGC +4.40%
JSW Steel +3.40%
Maruti Suzuki +3.40%
Nifty Losers
Cipla -1%
Dr Reddys -0.50%
HDFC life -0.50%
Sun Pharma -0.30%
Share Bazar LIVE: Maruti Suzuki
- घरेलू बिक्री 14% बढ़कर 1.64 Lk यूनिट (YoY)
- कुल बिक्री 1.89 Lk यूनिट (1.81 Lk का अनुमान)
- अगस्त में कुल बिक्री 14% बढ़कर 1.89 Lk यूनिट (YoY)
- अगस्त में एक्सपोर्ट 15% बढ़कर 24,614 यूनिट (YoY)
- कॉम्पैक्ट कार बिक्री 71,557 से बढ़कर 72451 यूनिट (YoY)
- UV बिक्री 26,932 से बढ़कर 58,746 यूनिट (YoY)
Share Bazar LIVE: तेजी वाले शेयर
Sugar Gainers
शेयर तेजी
Sakti Sugar +10%
KCP Sugar +5.50%
Bajaj Hindustan +4.60%
Rana Sugar +3.30%
Telecom Gainers
शेयर तेजी
Vodafone Idea +12%
Birla Cable + 10%
Universal Cab +4.30%
Indus Towers +4.50%
Share Bazar LIVE: बाजार की बड़ी बातें
- लाइफ हाई पर पहुंचे मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स
- DCM Shriram, BHEL, MTAR टेक जैसे स्टॉक्स में बेहतरीन तेजी
- टेलीकॉम, शुगर, रेलवे, पावर स्टॉक्स में खरीदारी
- बायबैक की प्राइस बढ़ाने की खबर से BSE Ltd के स्टॉक में तेजी
- ब्रोकरेज के अपग्रेड के चलते Amber Ent, Dixon Tech, Emami में तेजी
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Gujarat Gas Futures को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday#ZeeBusiness LIVE- https://t.co/2fLSUe7EmR pic.twitter.com/59i0vaEOb9
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2023
Share Bazar LIVE: Restaurant Brands Asia
- ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर
- बायबैक अथॉराइजेशन अपनाने का ऐलान किया
- 2 साल में $100 Cr के शेयरों का बायबैक संभव
Share Bazar LIVE: बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 170 अंक लुढ़का, नैस्डैक 15 अंक मजबूत
- Q1 में GDP ग्रोथ 7.8%, एक साल में सबसे ज्यादा
- क्रूड 3 हफ्ते की ऊंचाई पर $86 के पास
- विशेष सत्र में 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल संभव
Share Bazar LIVE: कमर्शियल LPG हुआ सस्ता
- 19 KG वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ
- कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपए की कटौती
- आज से लागू होगी नई कीमत
📢🌀Royal Enfield, Ethos, PG Electroplast, EIH, Yatharth Hospitals, Bhel - समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | 📢 Live : https://t.co/2fLSUe7EmR pic.twitter.com/5p027YTJFy
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2023
Share Bazar LIVE: OMCs ने बढ़ाए ATF के दाम
- OMCs की ATF के दाम में ~13911/ KL की बढ़ोतरी
- बढ़ी हुई दरें आज से लागू
- पिछले महीने भी ATF कीमतों में ~7728 की बढ़ोतरी की थी
Share Bazar LIVE: US मार्केट का हाल
- डाओ की 4 दिन की तेजी पर ब्रेक
- डाओ 170 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद
- नैस्डेक पर हल्की बढ़त
- IT की तेजी बरक़रार, नैस्डेक 2.2% उछला
- S&P 500 के 11 में से 7 सेक्टर्स में गिरावट
- मिले जुले आर्थिक डेटा के दम पर बाजार में एक्शन
- जुलाई पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर में 3.3% की बढ़त, अनुमान मुताबिक
- कोर पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर में अनुमान मुताबिक 4.2% की बढ़त
- जुलाई कंजप्शन स्पेंडिंग में 0.8% की बढ़त, 6 महीनों में सबसे ज्यादा
- बॉन्ड यील्ड 4.1% पर स्थिर
- आज अगस्त महीने का जॉब्स डेटा आएगा
- 1.7 लाख नई जॉब्स जुड़ने का अनुमान
- बेरोजगारी 3.5% पर स्थिर रह सकती है
Share Bazar LIVE: अगस्त में US बाजार
इंडेक्स गिरावट
- डाओ -2.4%
- S&P 500 -1.8%
- नैस्डेक -2.2%
Share Bazar LIVE: ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल
- सोना, चांदी 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
- डॉलर इंडेक्स में रिकवरी
- कच्चा तेल 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर
- एग्री कमोडिटीज में गिरावट
Share Bazar LIVE: FSN E-Commerce Ventures
- कंपनी ने सब्सिडियरी FSN इंटरनेशनल में 39.78 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया
- राइट्स इशू बेसिस पर Rs 10/शेयर पर अधिग्रहण किया गया
- FSN इंटरनेशनल ब्यूटी एंड पर्सनल केयर और अंतर्राष्ट्रीय कारोबार से जुडी है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)