Gold Rate Updates Today: वायदा बाजार में चमका सोना; 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 58700 रुपए के पार, जानें ताजा अपडेट्स
Gold Rate Updates Today: फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सोना फ्लैट है. MCX पर सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 58628 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है.
live Updates
Gold Rate Updates Today: सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ने से कीमतों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के पहले दिन घरेलू वायदा बाजार में तेजी है. हालांकि, गोल्ड की कीमतें ऊपरी स्तरों से अभी भी नीचे हैं. सोना रिकॉर्ड हाई से करीब 2 हजार रुपए नीचे आ गया है. फिलहाल निवेशकों की नजर ब्याज दरों पर US FED के फैसलों का इंतजार है. मीटिंग का फैसला आज रात साढ़े 11 बजे आएगा. MCX पर सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 58628 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है.
Silver Rate Today: चांदी में भी आई तेजी
MCX पर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. चांदी का रेट बुधवार को निचले स्तर से रिकवरी हुई है. फिलहाल 68740 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है.
Gold Price in Sarafa Market: दिल्ली के सर्राफा मार्केट में सस्ता हुआ सोना
सर्राफा बाजार में सोना 480 सस्ता हो गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10 ग्राम सोने का भाव 58,770 रुपए हो गया है. इसी तरह चांदी भी 345 रुपए गिरकर 68,850 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई है.
Gold या Sensex, कौन होगा सबसे पहले 1 लाख पार?
🪙Gold या Sensex, कौन होगा सबसे पहले 1 लाख पार?
सेंसेक्स और गोल्ड ने कब, कितना दिया रिटर्न?
सोने में कैसे करें निवेश, कितना बनेगा पैसा?💸
पिछले 43 सालों के डाटा के दमपर Wealth Creation की खास रिसर्च @AnilSinghvi_ के साथ...#ZeeWealthCreation #GOLD #StockMarketindia #invest pic.twitter.com/7ETr74rmPH
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2023
Gold Price LIVE: सोना रिकॉर्ड हाई से फिसला
वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 2 हजार रुपए नीचे गिरा
हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड 3% GST के साथ ₹60000 के पार
Gold Rate LIVE Updates: MCX पर सोना ऊपरी स्तरों से लुढ़का
MCX पर सोना ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. 10 ग्राम सोने की कीमत 41 रुपए गिरकर 58538 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.
Gold Price Today: सोने के लिए अहम ट्रिगर्स
ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम के हालात से सेफ हेवेन की मांग बढ़ी
ट्रेजरी यील्ड में एक्शन से सोने की कीमतों पर असर
US FED की ब्याज दरों पर फैसला
Silver Rate Today: चांदी की कीमतों में उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर चांदी 226 रुपए चढ़कर 68620 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही.
Gold Rate LIVE: सोने की सुस्त शुरुआत
कमोडिटी मार्केट में बुधवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना 36 रुपए महंगा हो गया है. 10 ग्राम सोने का भाव 58615 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
Gold Price LIVE: इंटरनेशनल मार्केट में लुढ़का सोना
बीते सत्र $47 की गिरावट, 1 साल के ऊपरी स्तर से करीब $70 का करेक्शन
20 मार्च को सोना $2015 के पास पहुंचा था, जो 1 साल का सबसे ऊपरी स्तर है
Gold Sarafa Rate: सोने-चांदी की कीमतों में रही गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 470 रुपए सस्ता होकर 59480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ
चांदी की कीमत में 420 रुपए की कमी दर्ज की गई. भाव 68550 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.