Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों ने चौंकाया, 10 ग्राम गोल्ड भाव फिर चढ़ा, चेक करें ताजा रेट्स
Gold Price Today LIVE: मजबूत ग्लोबल संकेतों से सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन देखने को मिल रहा है. इससे पहले बीते हफ्ते बुलियन मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई थी.
live Updates
Gold Price Today LIVE: इंटरनेशनल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना करीब 150 रुपए महंगा हो गया. जबकि चांदी की कीमतों में नरमी है. वायदा बाजार में कीमत 69850 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. दूसरी ओर, कॉमैक्स पर सोना का भाव 1960 डॉलर प्रति ऑन्स के नीचे फिसल गया है.
Gold Price Today LIVE: गोल्ड ज्वैलरी के लिए रिटेल सेलिंग रेट्स
Gold Price Today LIVE: सोने के लिए ट्रिगर्स
- कल की तेज गिरावट के बाद सोने में अच्छी रिकवरी
- MCX पर सोना करीब 54 रुपए चढ़ा
- सोने का भाव 58,580 के करीब
- विदेशी बाजार में सोना $1960 के करीब
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से आज सपोर्ट
- डॉलर इंडेक्स 102.50 के करीब
Gold Price Today: सोने की कीमतों में उछाल
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी की मजबूत शुरुआत
MCX पर सोना 158 रुपए महंगा होकर 58684 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा
MCX सिल्वर भी 185 रुपए की मजबूती के साथ 70111 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई है
Gold Price Today LIVE: ग्लोबल मार्केट से संकेत
बुलियन में निचले स्तर से रिकवरी, $1960 के पास
कॉमैक्स पर सोने का अप्रैल वायदा कल 1.5% गिरकर बंद
शुक्रवार की ऊंचाई से सोने ने $40 गवाएं
चांदी $23 के पार बरकरार
डॉलर इंडेक्स में सुस्ती का सपोर्ट, 102 के पास
Gold Price Today LIVE: सोने और चांदी की कीमतों पर क्या है अनुमान
अनुज गुप्ता की पसंद
BUY MCX GOLD APRIL AT 59000 SL 58700 TARGET 59500
Buy MCX SILVER MAY AT 69800 SL 69000 TARGET 70900
Gold Price Today LIVE: कल सस्ती हुई थी कीमतें
घरेलू वायदा बाजार में सोना कल यानी सोमवार को 303 रुपए गिरावट के साथ 58,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. चांदी भी 414 रुपए सस्ता होकर 69997 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.