Krsnaa Diagnostics Vs Vijaya Diagnostic: लिस्टेड स्टॉक या IPO; निवेश के लिए कौन बेहतर, किसका शेयर है सस्ता
हाल ही में डायग्नोस्टिक बिजनेस वाली कंपनी Krsnaa Diagnostics का स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. वहीं Vijaya Diagnostic का IPO 1 सितंबर को लॉन्च हुआ है.
Krsnaa Diagnostics और Vijaya Diagnostic एक ही तरह के बिजनेस में हैं. निवेश के पहले देखें कि किसका शेयर सस्ता है. (reuters)
Krsnaa Diagnostics और Vijaya Diagnostic एक ही तरह के बिजनेस में हैं. निवेश के पहले देखें कि किसका शेयर सस्ता है. (reuters)
Listed Stock Vs IPO: बाजार में इन दिनों एक ही तरह के बिजनेस वाली कई कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं या लिस्ट होने वाली है. हाल ही में डायग्नोस्टिक बिजनेस वाली कंपनी Krsnaa Diagnostics का स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है. वहीं Vijaya Diagnostic का IPO 1 सितंबर को लॉन्च हुआ है. हालांकि इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया है. वहीं Krsnaa Diagnostics का स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी भी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि दोनों ही स्टॉक में लंबी अवधि में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. अब सवाल उठता है कि अगर नए सिरे से निवेश करना है तो बेहतर विकल्प कौन सा है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट वरुण दूबे ने रिसर्च के बाद इस पर जानकारी दी है.
Krsnaa Diagnostics बेहतर विकल्प
अनिल सिंघवी का कहना है कि दोनों ही कंपनियों में लंबी अवधि में अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है. लेकिन यहां Krsnaa Diagnostics का साइज बड़ा है, मार्जिन बेहतर है, कंपनी लगातार एक्सपेंशन कर रही है. वहीं वैल्युएशन भी बेहतर है. इसलिए पैसे लगाने हैं तो Krsnaa Diagnostics बेहतर विकल्प है.
कंपनियों की आय और प्रेजेंस
Krsnaa Diagnostics 70 फीसदी आय सरकार से आती है, जबकि Vijaya Diagnostic की 90 फीसदी आय 90 इनडिविजुअल कंज्यूमर से आती है. Krsnaa Diagnostics की उपस्थिति जहां पैन इंडिया है, वहीं Vijaya Diagnostic का मुख्य कारोबार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक सीमित है.
डायग्नोस्टिक सेंटर और ग्रोथ
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Krsnaa Diagnostics के पास Vijaya Diagnostic के मुकाबले 22.5 गुना ज्यादा डायग्नोस्टिक सेंटर हैं. यानी इस मामले में Vijaya Diagnostic बहुत पीछे है. वहीं Krsnaa Diagnostics की पिछले 2 साल में ओवरआल ग्रोथ 46 फीसदी रही है. जबकि Vijaya Diagnostic की सिर्फ 30 फीसदी. इस दौरान दोनों की आय में 90 फीसदी और करीब 29 फीसदी ग्रोथ रही है.
3 साल में Krsnaa Diagnostics में 148 करोड़ का कैपेक्स किया है, जबकि Vijaya Diagnostic ने सिर्फ 45 करोड़ का. दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 2990 करोड़ और 5116 करोड़ रुपये है.
ZEE BUSINESS EXCLUSIVE RESEARCH
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 2, 2021
Krsnaa Diagnostics Vs Vijaya Diagnostic
किसके वैल्युएशंस हैं बेहतर?
जानने के लिए देखिए ये एक्सक्लूसिव रिसर्च#KrsnaaDiagnostics #VijayaDiagnostic @AnilSinghvi_ @VarunDubey85
डाउनलोड करें Zee Business मोबाइल एप: https://t.co/n3bURESey1 pic.twitter.com/n5VRAjaSpL
वैल्युएशन
वैल्युएशन की बात करें तो Krsnaa Diagnostics का मार्केट कैप टु सेल्स 7.5 फीसदी है, जबकि प्राइस टु बुक वैल्यू 11.1 है. प्राइस टु इक्विटी 75 रुपये से 78 रुपये है. Vijaya Diagnostic का मार्केट कैप टु सेल्स 14.4 है, जबकि प्राइस टु बुक वैल्यू 14 है. प्राइस टु इक्विटी 64 रुपये है. यानी वैल्युएशन के लिहाज से Krsnaa Diagnostics सस्ता है.
02:07 PM IST