Benefits of Gold Investment: क्यों आपके पोर्टफोलियो में शामिल होना चाहिए गोल्ड? जान लीजिए फायदे
फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में शामिल तमाम ऑप्शंस के बीच गोल्ड भी जरूर होना चाहिए. सोने में निवेश करने के तमाम फायदे हैं और आप आप सोने में कई तरह से निवेश कर सकते हैं. यहां जानिए इसके बारे में-
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मानें तो आपको कभी किसी एक जगह पर सारा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए, बल्कि पोर्टफोलियो में निवेश के कई ऑप्शंस को शामिल करना चाहिए. आमतौर पर ज्यादातर लोग एफडी, पीपीएफ जैसी सरकारी गारंटी वाली स्कीम या एसआईपी वगैरह में निवेश करना पसंद करते हैं, लेकिन आपको इनके अलावा अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड को भी शामिल करना चाहिए. भविष्य के लिए ये काफी अच्छा निवेश है. यहां जानिए इस बारे में-
सोने में निवेश करने के फायदे
सोने में निवेश करने के कई फायदे हैं. समय के साथ सोने की कीमत भी बढ़ रही है, ऐसे में ये आपको भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है. मुश्किल समय में जब कहीं से पैसों का इंतजाम होता हुआ न दिखे तो आप सोने को गिरवी रखकर कर्ज उठा सकते हैं. गोल्ड लोन सुरक्षित कर्ज की श्रेणी में आता है. आपात स्थिति से निपटने के लिए आप सोना बेचकर इसके बदले में नकदी ले सकते हैं. सोने को कहीं भी आसानी से साथ ले जा सकते हैं.
कई तरह से सोने में कर सकते हैं निवेश
ये जरूरी नहीं है कि आप सोने का कोई आभूषण ही खरीदें. अगर आप फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदना चाहते हैं, तो भी कोई समस्या नहीं है. आज के समय में सोने में निवेश करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं. यहां जानिए इसके बारे में-
सॉवरेन गोल्ड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक सरकारी स्कीम है, जिसमें निवेश से जोखिम की गुंजाइश बेहद कम होती है. इसका फायदा ये है कि इसमें गोल्ड के भाव के अलावा 2.5 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज भी मिलता है. साथ ही इसे खरीदते समय जीएसटी नहीं देनी होती.
डिजिटल गोल्ड
फिजिकल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड की खरीददारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड आपके पास फिजिकली न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है. जरूरत पड़ने पर आप इस सोने को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. इसमें 1 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है.
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड ईटीएफ को शेयर की तरह खरीदकर डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. यह एक म्यूचुअल फंड की स्कीम है, जो सोने में निवेश का सस्ता विकल्प है. इस सोने को स्टॉक मार्केट में खरीदा और बेचा जा सकता है.
01:14 PM IST