लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए चुनें ये 5 ऑप्शन, यहां बनेगा सबसे ज्यादा पैसा, चुनें बेस्ट विकल्प
स्टॉक मार्केट तेजी से पैसा बनाने की जगह है, लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा है. सही रणनीति के साथ सही जगह निवेश करें तो आपको एनुअली डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है.
फाइनेंशियल गोल को हासिल करने के लिए लोग निवेश का ऑप्शन चुनते हैं. जैसे हायर एजुकेशन, शादी, प्रोपर्टी के लिए या रिटायरमेंट के लिए फंड जुटाना. निवेशक कैपिटल मार्केट में आने वाले उतार चढ़ाव का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं और अपना पैसा किसी सुरक्षित विकल्प में निवेश करते हैं. बाजार में फिक्स्ड डिपॉजिट, सरकारी पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन इनमें रिटर्न बहुत कम मिलता है. अगर आप बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो हम आज निवेश के 5 अलग-अलग ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. इसमें आपको हाई रिटर्न मिलता है लेकिन बाजार से लिंक होने के चलते इसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क भी होता है. आप अपने रिस्क के हिसाब से इनमें निवेश कर सकते हैं और रिटर्न कमा सकते हैं.
1. म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund)
म्यूचुअल फंड्स अलग-अलग सोर्सेज़ से फंड लेकर बॉन्ड्, स्टॉक और डेट में निवेश करते हैं. इसमें आपको हाई रिटर्न मिलता है. बाजार से लिंक होने के चलते इसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क भी होता है, लेकिन अच्छे रिटर्न के लिए बड़ी संख्या में निवेशक इसे अपनाते हैं. फंड की परफॉर्मेंस के हिसाब से आपका पैसा 3 से 5 साल में डबल हो सकता है.
2. डेट इंस्ट्रूमेंट (Debt Instrument)
डेट इंस्ट्रूमेंट निवेश एक माध्यम है. इसमें निवेश करने पर आपको ब्याज कमाने का अवसर मिलता है. ब्याज पहले से तय होता है. कंपनी या संस्था कर्ज जुटाने के लिए इस इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं. निवेशक निश्चित ब्याज आय कमाने के लिए इसमें निवेश करता है. इन इंस्ट्रूमेंट्स में लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है.
3. रियल एस्टेट (Real Estate)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रियल एस्टेट यानी हाउस प्रॉपर्टी, या जमीन में निवेश करना आज भी सबसे अच्छा और गारंटीड निवेश माना जाता है. इसमें लंबे समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. किराए या सिक्योरिटी पर घर देकर आप मंथली इनकम भी कमा सकते हैं. ये हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता लेकिन अगर आप कर सकते हैं तो आपको जरूर इस ऑप्शन में निवेश करना चाहिए.
4. सोने-चांदी में निवेश (Gold-Silver)
महिलाओं के लिए ये सबसे लोकप्रिय निवेश माध्यम है. सालों से महिलाएं फिजिकल गोल्ड में निवेश करती आ रही हैं. लेकिन अब लोग फिजिकल गोल्ड के अलावा डिजिटल गोल्ड की ओर भी बढ़ रहे हैं. इसके अलावा गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है. यहां निवेश करने पर इक्विटी से कम रिस्क है और अच्छा रिटर्न मिलता है.
5. स्टॉक मार्केट (Stock Market)
स्टॉक मार्केट में निवेश अपने जोखिम के साथ आता है. आप इसके तहत शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. स्टॉक मार्केट तेजी से पैसा बनाने की जगह है, लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही ज्यादा है. सही रणनीति के साथ सही जगह निवेश करें तो आपको एनुअली डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. लेकिन आपको इसके लिए थोड़ी फंडामेंटल और टेक्निकल समझ होनी चाहिए. आप मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले सकते हैं.
10:11 AM IST