JSW Infra का शेयर IPO बंद होने के 2 दिन बाद मंगलवार को होगा लिस्ट, 37.37 गुना हुआ था सब्सक्राइब
JSW Infrastructure IPO: जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure IPO) के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(File Image)
(File Image)
JSW Infrastructure IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) का शेयर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. कंपनी का आईपीओ पिछले हफ्ते आया था. आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure IPO) के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर था. यह पूरी तरह नए शेयरों का इश्यू है.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में करें इन फसलों की बुवाई, होगी लाखों की कमाई
मंगलवार को होगा लिस्ट
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
बीएसई (BSE) के नोटिस के अनुसार, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को 3 अक्टूबर मंगलवार को लिस्ट किया जाएगा और इनका लेनदेन सिक्योरिटीज के ‘B’ ग्रुप की सूची में होगा. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद हैं.
शेयर लिस्ट करने की समय सीमा
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने अगस्त में आईपीओ बंद होने के बाद शेयर बाजारों पर शेयरों को लिस्ट करने की समयसीमा छह दिन (T+6) से घटाकर 3 दिन (T+3) कर दी थी. फिलहाल यह समयसीमा सभी पब्लिक इश्यू के लिए स्वैच्छिक है, लेकिन 1 दिसंबर, 2023 के बाद ऐसा करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें- कैंसर, हृदय रोगियों के लिए रामबाण है ये चीज, कम लागत में मिलेगा बंपर मुनाफा
04:23 PM IST