ITC और Hindustan Copper के आएंगे रिजल्ट, जानिए इस हफ्ते किन फैक्टर्स का बाजार पर होगा असर
इस हफ्ते ITC, Hindustan Copper जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. मंगलवार को 15 अगस्त के कारण बाजार बंद रहेगा. विदेशी निवेशकों के एक्शन और ग्लोबल मार्केट की चाल से बाजार की धारणा प्रभावित होगी.
छुट्टियों वाले छोटे सप्ताह में शेयर बाजार की चाल महंगाई के आंकड़े, वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों के रुख से प्रभावित होगी. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीना ने कहा, ”आने वाले दिनों में बाजार के रुझान को तय करने में व्यापक आर्थिक संकेत, रुपए की चाल और एफआईआई की गतिविधियां महत्वपूर्ण होंगी.
सोमवार को आएंगे CPI, WPI के आंकड़े
घरेलू स्तर पर महंगाई के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. वैश्विक स्तर पर जापान के महंगाई के आंकड़े, चीन के आईआईपी के आंकड़े और अमेरिकी खुदरा बिक्री पर ध्यान दिया जाएगा.” जुलाई के लिए थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे.
आयात-निर्यात के आंकड़ों पर रहेगी नजर
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ”आने वाले दिनों में भारत के डब्ल्यूपीआई और सीपीआई महंगाई के आंकड़ों, निर्यात और आयात के आंकड़ों पर नजर रहेगी. हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजार सीमित दायरे में रहेगा.
ITC का आएगा रिजल्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
” इस सप्ताह हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपए का रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की चाल भी शेयर बाजारों में कारोबार को प्रभावित करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST