कमाई का मौका! 19 जनवरी को खुलेगा Epack Durable का IPO, प्राइस बैंड ₹218-230 प्रति शेयर फिक्स, जानिए डीटेल
Upcoming IPOs: कंपनी के मुताबिक, आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा और 23 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 18 जनवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1.3 करोड़ इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
(File Image)
(File Image)
Epack Durable IPO: ईपैक ड्यूरेबल लिमिटेड (Epack Durable Ltd) ने अपने 640 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 218-230 रुपये तय किया है. कंपनी के मुताबिक, आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा और 23 जनवरी को बंद होगा. एंकर निवेशक 18 जनवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1.3 करोड़ इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
Epack Durable आईपीओ साइज
Epack Durable के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और ओएफएस के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स 1.04 करोड़ इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेंगे. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी रिजर्व रखे गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रमोटर बजरंग बोथरा, लक्ष्मी पाट बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया के साथ ही पिंकी अजय सिंघानिया, प्रीति सिंघानिया, निखिल बोथरा, नितिन बोथरा, और रजत कुमार बोथरा, जो प्रमोटर समूह का हिस्सा हैं, 51.75 लाख की बिक्री करेंगे. ओएफएस में अपर प्राइस बैंड पर 119 करोड़ रुपये के शेयर हैं.
EPACK Durable IPO Lot Size
ईपैक ड्यूरेबल (EPACK Durable IPO) आईपीओ का लॉट साइज 65 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड पर एक लॉट के लिए मिनिमम 14,950 रुपये निवेश करने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकमत 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: सरकारी संस्था से ट्रेनिंग लेकर शुरू किया डाइंग-प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने ₹50,000 की कमाई
कंपनी के क्लाइंट
ईपैक ड्यूरेबल, जो ब्लू स्टार (Blue Star), डाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया (Daikin Airconditioning India), वोल्टास (Voltas), हैवेल्स इंडिया (Havells India), हायर एप्लायंसेज (इंडिया) (Haier Appliances (India)), बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals), बीएसएच हाउसहोल्ज अप्लायंस मैन्युफैक्चरिंग (BSH Household Appliances Manufacturing) और उषा इंटरनेशनल (Usha International) जैसी प्रमुख कंपनियों को सेवाएं प्रदान करता है, नेट फ्रेश इश्यू के 230 करोड़ रुपये का उपयोग करने जा रहा है.
आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाओं के विस्तार के लिए और लोन चुकाने के लिए 80 करोड़ रुपये और बाकी रकम का इस्तेमाल आगे चलकर जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
06:29 PM IST