Upcoming IPO: पैसे रखकर रहें तैयार, पब्लिक ऑफर ला रही हैं सैम्ही होटल्स, मोटिसंस ज्वैलर्स
Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) और जयपुर की रिटेल ज्वैल्री कंपनी मोटिसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) को IPO के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है.
Upcoming IPO
Upcoming IPO
Upcoming IPO: शेयर बाजार में IPO के जरिए निवेश करने का ऑप्शन तलाशने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही दो कंपनियां अपना पब्लिक ऑफर लाने जा रही हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) और जयपुर की रिटेल ज्वैल्री कंपनी मोटिसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) को IPO के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से मंगलवार को दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने इस साल मार्च में सेबी के पास प्रारंभिक पेपर दोबारा फाइल किए थे और 28-31 अगस्त के बीच इसके ऑब्जर्वेशन लेटर मिले थे. सेबी की भाषा में उसके ऑब्जर्वेशन का मतलब आरंभिक शेयर बिक्री शुरू करने के लिए उसकी मंजूरी से है.
कितना बड़ा होगा IPO
ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, साम्ही होटल्स ने एक आईपीओ का प्रस्ताव रखा है जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. जयपुर स्थित रिटेल ज्वैलरी कंपनी मोटिसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में 3.34 करोड़ नए इक्विटी शेयर शामिल हैं. इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है. दोनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST