Upcoming IPO: 13 सितंबर को खुलेगा RR Kabel का IPO, प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये प्रति शेयर तय, जानिए पूरी डीटेल
RR Kabel IPO: आरआर काबेल का आईपीओ (RR Kabel IPO) 15 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है.
कर्मचारियों को 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट. (Image- Freepik)
कर्मचारियों को 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट. (Image- Freepik)
RR Kabel IPO: बिजली के तार बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए 983-1,035 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) समर्थित आरआर काबेल का आईपीओ (RR Kabel IPO) 15 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है.
OFS में प्रोमोटर्स और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.72 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा, सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम रत्ना वायर्स लिमिटेड शामिल हैं. प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल, जिसके पास आरआर काबेल में 21% हिस्सेदारी है, ओएफएस के तहत कंपनी में अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेचेगी
ये भी पढ़ें- स्टॉक मार्केट से बाहर होगी यह कंपनी, निवेशकों में हाहाकार, 6 महीने में दिया है 42% रिटर्न
कर्मचारियों को 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
कंपनी ने अपने पात्र कर्मियों के लिए भी 10.8 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए हैं. कर्मियों को अंतिम ऑफर प्राइस के तौर पर 98 रुपये प्रति शेयर की रियायती दरों पर शेयर मिलेंगे. अपर प्राइस बैंड पर शेयरों की खरीद होने पर कंपनी को आईपीओ से 1,964 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
रकम का इस्तेमाल
कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए लोन को पूरा या आंशिक रूप से कम करने के लिए नए इश्यू से प्राप्त नेट इनकम में से 136 करोड़ रुपये का उपयोग करने का प्रस्ताव किया है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में मालामाल बना देगी आलू की ये 4 किस्में, कम पानी में बंपर पैदावार
लॉट साइज
निवेशक कम से कम 14 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 14 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं. आरआर ग्लोबल ग्रुप का हिस्सा आरआर काबेल (RR Kabel) ने 2021-22 में 214 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,386 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: मशीन बैंक खोलकर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, ₹10 लाख देगी सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:33 PM IST