Upcoming IPO: निवेश का मौका! IRM Energy लेकर आ रही है अपना IPO, सेबी के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर, जानें सब कुछ
Upcoming IPO: शेयर मार्केट में इन्वेस्टर्स को कमाई का एक और मौका मिलने वाला है. IRM Energy अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Upcoming IPO: निवेशकों को शेयर बाजार से कमाई का एक और सुनहरा मौका मिलने वाला है. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM Energy Limited अपना IPO लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के साथ प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 1.01 करोड़ इक्विटी शेयर लाने वाली है. अहमदाबाद स्थित कंपनि 20 लाख इक्विटी शेयरों के लिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट (pre-IPO placement) पर विचार कर सकती है. यदि ये प्लेसमेंट पूरा हो जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा.
वर्तमान में, IRM Energy के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 67.94 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें सबसे अधिक 49.50 फीसदी हिस्सेदारी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स (Cadila Pharmaceuticals) के पास है. इसके अलावा बाकी की हिस्सेदारी IRM Trust Ltd के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव इंद्रवदन मोदी (Rajiv Indravadan Modi) के पास हैं.
क्या करती है IRM Energy?
आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) मुहैया कराती है। इसका ऑपरेशन गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु सहित राज्यों में है. सितंबर 2022 तक कंपनी के 168 इंडस्ट्रियल कस्टमर, 202 कमर्शियल कस्टमर और 43,183 डोमेस्टिक कस्टमर्स रहे हैं.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IRM Energy के पास सितंबर 2022 तक 56 सीएनजी फिलिंग स्टेशनों का एक स्थापित नेटवर्क था, जिसमें 2 कंपनी के स्वामित्व और संचालित, 30 डीलरों के स्वामित्व और संचालित और 24 तेल विपणन कंपनियों के स्वामित्व और संचालित थे. संचालन से कंपनी का राजस्व दोगुना से अधिक बढ़कर 30 सितंबर, 2022 को समाप्त छह महीनों में 504.12 करोड़ रुपये, जो कि एक साल पहले की अवधि में 205.45 करोड़ रुपये था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उच्च इनपुट गैस लागत के कारण कर के बाद इसका लाभ छह महीने की अवधि में 17.91 प्रतिशत घटकर 39.25 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 47.81 करोड़ रुपये था. HDFC Bank और बीओबी कैपिटल मार्केट्स (BOB Capital Markets) इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.
कंपनी क्यों लाती हैं IPO?
बता दें कि कोई भी कंपनी जब खुद को शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट कराती है तो उसे पहले एक प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. ये प्रोसेस है आईपीओ. IPO के जरिए कोई भी कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराती है और इस दौरान निवेशक कंपनी के शेयर खरीद और बेचते हैं. कई बार निवेशकों को IPO में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो जाता है. अगर कंपनी के शेयर गेन के साथ लिस्ट होते हैं तो निवेशक लिस्टिंग गेन का फायदा उठा सकते हैं.
07:23 PM IST