Ecom Express और Smartworks आईपीओ लाने की तैयारी में, SEBI को जमा किया DRHP
दो कंपनियों ने IPO लाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने DRHP जमा किया है. Ecom Express का आईपीओ 2600 करोड़ रुपए और Smartworks IPO 550 करोड़ रुपए का हो सकता है.
Upcoming IPO: आईपीओ का बाजार गरम है. दो और कंपनी मार्केट रेग्युलेटर SEBI के सामने IPO लाने को लेकर दस्तावेज जमा किया है. ईकॉम एक्सप्रेस ने आईपीओ के जरिये 2600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा किया है. स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड ने भी IPO के जरिए 550 करोड़ रुपए जुटाने के कि लिए सेबी के सामने दस्तावेज जमा किया है.
Ecom Express आईपीओ 2600 करोड़ रुपए का हो सकता है
Ecom Express ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वनजिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, निर्गम 1,284.50 करोड़ रुपए के ताजा शेयर और 1,315.50 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है.
कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?
कंपनी के अनुसार, आईपीओ से अर्जित पूंजी में से 387.44 करोड़ रुपए का इस्तेमाल स्वचालन के साथ नए प्रसंस्करण केंद्र और नए पूर्ति केंद्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा. 73.71 करोड़ रुपए कंप्यूटर तथा आईटी उपकरणों के लिए और 239.23 करोड़ रुपए प्रौद्योगिकी, डेटा विज्ञान क्षमताओं तथा क्लाउड बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर खर्ज किए जाएंगे. 87.92 करोड़ रुपए से कर्ज चुकाया जाएगा.
एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपए जुटाने का विचार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Ecom Express पूरे भारत में ‘एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क’ संचालित करती है. आवश्यक लॉजिस्टिक्स बनुयादी ढांचे की पेशकश और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर कंपनी देश भर के उपभोक्ताओं के साथ डिजिटल खुदरा विक्रेताओं तथा ई-वाणिज्य मंचों को जोड़ती है. कंपनी आईपीओ पूर्व निर्गम में 257 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है. ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा.
Smartworks Coworking Spaces IPO Details
Smartworks Coworking Spaces आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा किया है. यह आईपीओ 550 करोड़ रुपए का होगा जिसमें ताजा शेयर और 67.59 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है. कंपनी की आईपीओ पूर्व निर्गम में 110 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा. स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड कार्यालय अनुभव और प्रबंधित परिसरों के लिए एक अग्रणी मंच है. कंपनी प्रमुख स्थानों पर बड़ी, खाली संपत्तियों को पट्टे पर देने तथा उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण सेवायुक्त, प्रौद्योगिकी-सक्षम परिसरों में बदलने का काम करती है.
06:02 PM IST