पैसों की पेटी बांध लीजिए! इस हफ्ते खुलेंगे 3 कंपनियों के IPO, ₹1858 करोड़ जुटाने की है योजना
शराब कंपनी सुला वाइनयार्ड्स और अबंस समूह की फाइनेंशियल सर्विस यूनिट अबंस होल्डिंग्स का IPO सोमवार यानी 12 दिसंबर को खुलेगा. वहीं ऑटो डीलरशिप सीरीज लैंडमार्क कार्स की आरंभिक शेयर बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी.
IPO से कमाई का मौका अभी खत्म नहीं हुआ है. अगले हफ्ते 3 कंपनियों का IPO आने वाले हैं. इन कंपनियों की योजना IPO के जरिए 1858 करोड़ रुपए जुटाने की है. वैसे भी 2022 की दूसरी छमाही में IPO की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. केवल नंवर में 10 कंपनियों के IPO आए. एक तरफ इश्यू बंद हो रहा तो दूसरी ओर नई कंपनी का पब्लिक इश्यू खुल जा रहा है. अगर आप भी IPO से तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो जान कंपनी और उससे जुड़ी अहम जानकारी नोट कर लीजिए.
कल से खुलेंगे 2 IPO
इस हफ्ते तीन कंपनियां सुला वाइनयार्ड्स, लैंडमार्क कार्स और अबंस होल्डिंग्स अपना IPO ला रही हैं. तीनों कंपनियां IPO से सामूहिक रूप से 1,858 करोड़ रुपए जुटना सकती हैं. शेयर बाजार द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक शराब कंपनी सुला वाइनयार्ड्स और अबंस समूह की फाइनेंशियल सर्विस यूनिट अबंस होल्डिंग्स का IPO सोमवार यानी 12 दिसंबर को खुलेगा. वहीं ऑटो डीलरशिप सीरीज लैंडमार्क कार्स की आरंभिक शेयर बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी.
इस हफ्ते खुलेंगे 3 IPO
- सुला वाइनयार्ड्स का IPO पूरी तरह से प्रवर्तक, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों की ओर से कुल 2,69,00,532 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा. कंपनी ने IPO के लिए 340-357 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसके ऊपरी स्तर पर IPO से 960.35 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है.
- अबंस होल्डिंग्स IPO के तहत 38 लाख नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर अभिषेक बंसल 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे. कंपनी ने IPO के लिए 256 से 270 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसके ऊपरी स्तर पर IPO से 345.6 करोड़ रुपए जुटेंगे. IPO 15 दिसंबर को बंद होगा.
- लैंडमार्क कार्स के 552 करोड़ रुपए के IPO के तहत 150 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 402 करोड़ रुपए की OFS लाई जाएगी. IPO के लिए प्राइस बैंड 481-506 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. तीनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
2022 में IPO की धूम
इससे पहले नवंबर में 10 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए. इस साल यानी 2022 की बात करें तो अबतक 33 कंपनियां IPO के जरिए 55,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटा चुकी हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2021 में 63 IPO के जरिये 1.19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए गए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:39 PM IST