Upcoming IPO: खाते में बचाकर रखें पैसा, ये कंपनी जल्द लेकर आने वाली है आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स
Upcoming IPO: हौज बनाने वाली कंपनी अपना IPO लेकर आने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास अपना ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Upcoming IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आने की तैयारी कर रही है. मैटेल के लचीले हौज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Limited) अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये कंपनी ने 350 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराया है.
कितने शेयर लेकर आ रही है कंपनी
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को दिए गए प्रस्ताव के मुताबिक, आईपीओ के तहत 160 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तकों के पास मौजद 1.75 करोड़ शेयरों को भी खुली बिक्री (OFS) के लिए रखा जाएगा. ओएफएस के तहत कंपनी में 92.18 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सैट इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से 1.23 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी जबकि 6.52 प्रतिशत हिस्सा रखने वाली इटैलिका ग्लोबल 52 लाख शेयरों की बिक्री करेगी.
एयरोफ्लेक्स (Aeroflex) नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने और सामान्य कंपनी कामकाज में करेगी. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, एयरोफ्लेक्स के इस सार्वजनिक निर्गम का आकार करीब 350 करोड़ रुपये रह सकता है.
कंपनी के बारे में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई स्थित यह कंपनी Aeroflex धातुओं के लचीले होज बनाने के साथ उनकी आपूर्ति 80 से अधिक देशों में करती है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने एकीकृत परिचालन आय 240.8 करोड़ रुपये रही थी और उसने 27.5 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:34 PM IST