TVS Supply Chain IPO में लगाया है पैसा? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
TVS Supply Chain IPO: प्राइमरी मार्केट में नए पब्लिक इश्यू के खुलते ही निवेशक उसे हाथों हाथ ले रहे. यही वजह है कि TVS ग्रुप की कंपनी TVS Supply Chain का IPO अंतिम दिन 2.85 गुना भरकर बंद हुआ.
TVS Supply Chain IPO: प्राइमरी मार्केट में नए पब्लिक इश्यू के खुलते ही निवेशक उसे हाथों हाथ ले रहे. यही वजह है कि TVS ग्रुप की कंपनी TVS Supply Chain का IPO अंतिम दिन 2.85 गुना भरकर बंद हुआ. इसकी लिस्टिंग 23 अगस्त तक हो सकती है. आपने भी IPO में पैसा लगाया है? शेयर मिला या नहीं? मोबाइल या लैपटॉप पर घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते हैं...
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
1- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जोकि https://www.nseindia.com/ है,
2- यहां पहुंचकर अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘TVS Supply Chain IPO’ का चुनाव करें.
3- पेज ओपन होते ही एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर डीटेल भरें
4- अब 'I am not a robot' को वेरिफाई करिए. फिर सबमिट बटन को क्लिक करिए.
5- इसके बाद TVS Supply Chain IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां देख सकते हैं कि IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं.
TVS Supply Chain IPO
IPO: 10-14 अगस्त
इश्यू साइज: 880 करोड़ रुपए
OFS: 280 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड : ₹187-197/शेयर
लॉट साइज: 76 शेयर
न्यूनतम निवेश: ₹14,972
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Supply Chain IPO में रिस्क लेने वाले निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इनवेस्ट करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि TVS Supply Chain का शेयर लिस्टिंग पर खरीदना बेहतर होगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स के बैकग्राउंड मजबूत है. यह सबसे बड़ी घरेलू MNC सप्लाई लॉजिस्टिक चेन कंपनी है. कैश फ्लो भी अच्छा है. TVS Supply Chain की ऑपरेटिंग मार्जिन कम है, जोकि करीब 7% के आसपास है.
TVS Supply Chain Solutions
TVS Supply Chain Solutions Limited, TVS ग्रुप की कंपनी है. TVS Group लगभग 30 साल बाद IPO लॉन्च कर रहा. TVS Supply Chain की शुरुआत 2004 में हुई थी. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है. बीते 16 सालों में TVS Supply Chain ने कई अधिग्रहण किए है. इसमें यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में 20 से ज्यादा अधिग्रहण शामिल हैं.
TVS Supply Chain Business
TVS Supply Chain अपने कस्टमर्स को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है. इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:21 AM IST