TVS Supply Chain IPO में निवेश करें या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक राय
TVS Supply Chain IPO: अच्छे रिस्पांस के चलते प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन है. लगातार IPO खुले रहे. TVS Supply Chain IPO 10 अगस्त से खुल गया है.
TVS Supply Chain IPO: अच्छे रिस्पांस के चलते प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन है. लगातार IPO खुले रहे. TVS Supply Chain IPO 10 अगस्त से खुल गया है. पहले दिन 55 फीसदी ही भर पाया है. IPO 14 अगस्त को बंद हो जाएगा. DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 880 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO में प्राइस बैंड 187-197 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है.
अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Supply Chain IPO में रिस्क लेने वाले निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए इनवेस्ट करें. उन्होंने कहा कि IPO को लिस्टिंग पर खरीदना बेहतर होगा.
TVS Supply Chain IPO: पॉजिटिव-निगेटिव बातें
- अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Supply Chain IPO की पॉजिटिव बात यह है कि इसके प्रोमोटर्स के बैकग्राउंड मजबूत है. यह सबसे बड़ी घरेलू MNC सप्लाई लॉजिस्टिक चेन कंपनी है. एसेट लाइट मॉडल है. कंपनी का कैश फ्लो भी अच्छा है.
- TVS Supply Chain की ऑपरेटिंग मार्जिन कम है, जोकि करीब 7% के आसपास है. बिना एडजस्टमेंट के मुनाफा दर्ज करना अभी बाकी है. कंपनी कुल आय में 70% विदेशों से आती है. साथ ही बड़े लिस्टिंग गेन के लिए वैल्युएशंस आकर्षक नहीं है.
TVS Supply Chain IPO
- 10-14 अगस्त तक खुला रहेगा IPO
- इश्यू साइज: 880 करोड़ रुपए
- OFS: 280 करोड़ रुपए
- प्राइस बैंड : 187-197 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 76 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,972 रुपए
एंकर निवेशकों से जुटाए 396 करोड़
कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 396 करोड़ रुपए जुटाए हैं. एंकर निवेशकों में Franklin india 26.5%, SBI Life 18.9%, Societe General 15.3%,Authum Investment 11.4%, Tata Business 6.3% जैसे नाम शामिल हैं.
#IPOAlert |
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) August 11, 2023
🚀TVS Supply Chain का IPO: 14 अगस्त तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : ₹ 187-197/शेयर
- लॉट साइज: 76 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹ 14972
#TVSSupplyChainIPO #TVSSupplyChain #IPO
Watch My View Here👉 https://t.co/cvGneHgmLs pic.twitter.com/H5sFdGOzic
TVS Supply Chain Solutions
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TVS Supply Chain Solutions Limited, TVS ग्रुप की कंपनी है. TVS Group लगभग 30 साल बाद IPO लॉन्च कर रहा. TVS Supply Chain की शुरुआत 2004 में हुई थी. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है. बीते 16 सालों में TVS Supply Chain ने कई अधिग्रहण किए है. इसमें यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में 20 से ज्यादा अधिग्रहण शामिल हैं.
TVS Supply Chain Business
TVS Supply Chain अपने कस्टमर्स को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है. इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:21 AM IST