Tata Technologies IPO में पैसे लगाने की मची होड़, खुलते ही पूरा भरा, अनिल सिंघवी ने कहा - निवेशक जरूर करें निवेश
Tata Technologies IPO: IPO में जारी 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 7 शेयरों के लिए बोली मिली. यानी घंटे भर में इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी IPO के जरिए 3042.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
Tata Technologies IPO को लेकर निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. IPO बुधवार यानी 22 नवंबर को खुलने के आधे घंटे में पूरा भर गया. IPO में जारी 4.5 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 7 शेयरों के लिए बोली मिली. यानी घंटे भर में इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी IPO के जरिए 3042.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपए प्रति शेयर है. इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO साल 2004 में आया था, जोकि TCS का था.
जरूर करें निवेश: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO पर कहा कि निवेशक बहुत बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के प्रोमोटर्स बेहद मजबूत औऱ अनुभवी हैं. कंपनी की दुनियाभर में क्लाइंट्स के साथ गहरे संबंध हैं. कंपनी की डिजिटल और टेक्नोलॉजी स्किल पर जबरदस्त पकड़ है.
खास बात यह है कि मजबूत कैश फ्लो वाली पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इसके वैल्युएशंस बहुत ज्यादा आकर्षक हैं. शेयर का भाव बहुत जल्द दोगुना हो सकता है. कंपनी को लेकर कुछ निगेटिव भी हैं...पहला की एक तिहाई बिजनेस टाटा ग्रुप से आता है. ग्रुप की कुछ कंपनियां इसी तरह के कारोबार में हैं.
Tata Technologies IPO
- IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर
- प्राइस बैंड: 475-500 रुपए/ शेयर
- इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 30 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए
Tata Technologies IPO: पहले घंटे में ही भरा
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIB 1.98 गुना
NII 2.01 गुना
रिटेल 1.29 गुना
कुल 1.55 गुना
Tata Technologies IPO: एंकर निवेशक
टाटा ग्रुप की कंपनी के IPO को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. प्री-IPO में 67 एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 791 करोड़ जुटाए. निवेशकों को 500 के भाव पर 1.58 करोड़ शेयर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में Fidelity Funds (5.3%), SBI Funds (5.3%), ICICI Pru Funds (5.3%), BNP Paribas (4.05%), SBI Life Insurance Co (4.05%), Nippon India Funds (4.04%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए खास
Tata Technologies के साथ 11000 कर्मचारी जुड़े हुए हैं. इसके साथ कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर मौजूद हैं. यह IPO Tata Motors शेयरधारकों के लिए ख़ास है. क्योकि OFS का 10% हिस्सा टाटा मोटर्स के एलिजिबल शेयरधारकों के लिए उपलब्ध है. एलिजिबल शेयरधारक से तात्पर्य पब्लिक इक्विटी शेयरधारक से है जो कोई व्यक्ति और HUFs हो. पब्लिक इश्यू में अधिकतम 2 लाख तक निवेश कर सकते हैं.
11:15 AM IST