RR Kabel IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका, अब तक 6 गुना भरा; अनिल सिंघवी ने निवेशकों की दी ये राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने RR Kabel IPO में लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट अनुभवी हैं. ब्रांड और लीडरशिप मजबूत है. रेवेन्यू ग्रोथ भी अच्छी है.
RR Kabel IPO में पैसा लगाने का आज (15 सितंबर) मौका है. पब्लिक इश्यू अब तक 6 गुना से ज्यादा भर चुका है. बता दें कि कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 1964 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्रति शेयर 983 से 1035 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में 14 शेयर मिलेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी है.
RR Kabel IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने RR Kabel IPO में लॉन्ग टर्म के लिए अप्लाई करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट अनुभवी हैं. ब्रांड और लीडरशिप मजबूत है. रेवेन्यू ग्रोथ भी अच्छी है. फाइनेंशियल्स दमदार हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले मार्जिन कम है. कैपेसिटी यूटिलाइजेशन करीब 75 फीसदी के आसपास है. वैल्युएशंस काफी आकर्षक नहीं है.
IPO से जुड़ी अहम बातें
RR Kabel IPO 1964 करोड़ रुपए का है, जिसमें फ्रेश शेयर इश्यू 180 करोड़ रुपए का है. इसके अलावा 1784 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS में TPG Asia VII SF Pte. Ltd करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी घटाएगा, जिसकी कुल हिस्सेदारी 16.7% है. फ्रेश इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. IPO के लिए लीड मैनेजर्स Axis Capital, HSBC, Citi group और JM Financial हैं.
RR Kabel IPO
- 13-15 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 983 - 1035 रुपए प्रति शेयर
- IPO साइज: 1964 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 14 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,490 रुपए
क्या करती है कंपनी ?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी की शुरुआत साल 1995 में Ram Ratna Agro-Plast Limited नाम से हुई थी, जिसे साल 2000 में बदलकर RR Kabel कर दिया गया. RR Kabel देश की दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनियों में शुमार है, जो वायर्स एंड केबल्स और FMEG के सेगमेंट में है. देश के वायर्स एंड केबल्स मार्केट में 5% मार्केट शेयर के साथ 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है. RR Kabel की 74 फीसदी आय B2C सेल्स चैनल से आती है.
RR Kabel का बिजनेस
RR Kabel का देशभर में मजबूत डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है, जिसमें 3,450 डिस्ट्रिब्युटर्स, 3,656 डीलर्स और 114,851 रिटेलर्स शामिल हैं. कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. चालू वित्त वर्ष (FY24) की पहली तिमाही में कुल आय 1597 करोड़ रुपए रही थी. मुनाफा 74 करोड़ रुपए का रहा. कामकाजी मुनाफा भी 112 करोड़ रुपए का रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST