Ola IPO Listing: ओला के शेयरों ने लगाई छलांग, सपाट लिस्टिंग के बाद 17% चढ़ गया भाव
Ola Electric का IPO भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग दिखाई. NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ, जोकि इसका इशू प्राइस था. वहीं, BSE पर ये 75.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. हालांकि इसके बाद शेयरों में तेजी आई.
Ola Electric IPO Listing Today: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में शीर्ष जगह बना रही Ola Electric का 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ (Ola IPO Listing) भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग दिखाई. NSE पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जोकि इसका इशू प्राइस था. वहीं, BSE पर ये 75.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ. हालांकि, इसके बाद शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और स्टॉक में 17% से ज्यादा की तेजी आई और इसने 89.60 रुपये का इंट्राडे हाई छू लिया.
Ola Electric IPO में अब क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने 76 रुपये के इशू प्राइस के पास या थोड़ा नीचे लिस्टिंग होने का अनुमान जताया था. उन्होंने आईपीओ खुलने के साथ आईपीओ में अभी Avoid करने की सलाह दी थी. लिस्टिंग के पहले उन्होंने कहा कि अगर शेयर का भाव 10% गिरता भी है तो भी इसमें तुरंत खरीदना नहीं है.
कंपनी के प्रमोटर्स अच्छे हैं. कंपनी के प्रॉफिट में आने का इंतजार करेंगे, इसके बाद ही इसमें निवेश करना है या नहीं, ये देखेंगे. कंपनी मुनाफे में कब आएगी, इसपर कोई जवाब साफ नहीं है, जो चिंता का विषय है. कंपनी से बातचीत करके अगर सही फ्यूचर गाइडेंस मिलता है, तो ये समझ आएगा कि मुनाफा कब तक होगा, कर्ज की क्या स्थिति रहेगी. इससे तस्वीर साफ होगी.
लिस्टिंग के बाद क्या बोले भावीश अग्रवाल?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने लिस्टिंग के बाद कंपनी के फाउंडर भावीश अग्रवाल से बात की. उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए FY23 के मुकाबले FY24 मज़बूत रहा था. अगली तिमाहियों में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ने से मार्जिन में बढ़त होगी. अभी कंपनी का Vertical Integration पर फोकस होगा. उनका मानना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बहुत बड़े मौके हैं.
इसके इतर, कंपनी Lithium ion cell का कमर्शियल प्रोडक्शन अगले साल तक शुरू करने वाली है. अभी मौजूदा वक्त में ऑटोमेटिव साइड पर कोई कैपेक्स नहीं है. 15 अगस्त को कंपनी का प्रॉडक्ट लॉन्च डे है.
Ola Electric IPO Detail
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के लिए कुल 1,98,79,03,905 शेयरों के लिए बोलियां आई जबकि बिक्री के लिए 46,51,59,451 शेयरों की पेशकश की गई थी. इस तरह आईपीओ को 4.27 गुना अभिदान मिला.
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 5.31 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 3.92 गुना अभिदान मिला. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 2.40 गुना बोलियां मिलीं. आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 8,49,41,997 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखे गए थे. ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने लगभग 3.8 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा.
निर्गम खुलने के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 2,763 करोड़ रुपये जुटाए थे. ओला इलेक्ट्रिक इस निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बैटरी निर्माण क्षमता बढ़ाने और भविष्य की तकनीक और प्रॉडक्ट्स पर रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करने में करेगी.
11:44 AM IST