Ola Electric को मिली ₹7250 करोड़ के IPO की मंजूरी, बनेगी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली भारत की पहली ईवी कंपनी
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric को मार्केट रेगुलेटर SEBI से ₹7,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO को मंजूरी मिल गई है. इसमें ₹5,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा और ₹1,750 करोड़ का OFS होगा.
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric को मार्केट रेगुलेटर SEBI से ₹7,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO को मंजूरी मिल गई है. इसमें ₹5,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा और ₹1,750 करोड़ का OFS होगा. काफी वक्त से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को लेकर चर्चा हो रही थी और अब इसके आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है.
यह 20 से अधिक साल में भारत में किसी वाहन विनिर्माता का पहला आईपीओ होगा. वहीं अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें तो यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. काफी दिनों से लोगों को ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को इंतजार था, जो अब पूरा होने वाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric को मार्केट रेगुलेटर SEBI से ₹7,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO को मंजूरी मिल गई है। जिसमें ₹5,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,750 करोड़ का OFS शामिल है। #OlaElectric #OlaElectricIPO #OlaIPO #IPO #SEBI pic.twitter.com/YJkticAIf2
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 11, 2024
क्या होगा जुटाए गए पैसों का?
आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल ओला गिगाफैक्ट्री प्रोजेक्ट के लिए ओसीटी के साथ-साथ कुछ कर्ज चुकाने के लिए होगा. वहीं कुछ जरूरी खर्चों के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ से मिले पैसों का एक हिस्सा रिसर्च एंड डेवलपमेंट में खर्च करेगी.
भारी नुकसान में है ये कंपनी
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है. सॉफ्टबैंक और Temasek जैसे दिग्गज निवेशकों से इसकी बैकिंग है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में अपनी सेल शुरू की थी और तब से अब तक करीब 3.53 लाख यूनिट बेच चुकी है. भाविश अग्रवाल के ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2023 में करीब 1472 करोड़ रुपये का घाटा उठाया था, जो इससे पहले के साथ की तुलना में लगभग दोगुना था. 2022 में कंपनी को 784.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
06:21 PM IST