NSE के IPO की फिर से तैयारी शुरू, एनएसई के बोर्ड ने NOC की अर्जी के लिए मंजूरी दी
NSE IPO: एनएसई के बोर्ड ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की अर्जी के लिए मंजूरी दे दी है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से आईपीओ के लिए NOC लेनी की बोर्ड से मंजूरी मिली है.
NSE IPO: देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लेकर एक बार फिर से तैयारी शुरू हो रही है. एनएसई के बोर्ड ने नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) की अर्जी के लिए मंजूरी दे दी है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से आईपीओ के लिए NOC लेनी की बोर्ड से मंजूरी मिली है.
NSE के निवेशकों को AGM में जानकारी दी गई है. NSE जल्दी ही लगाएगी IPO के NOC की अर्जी दी है. सेबी ने कहा था कि NSE ने NOC की अर्जी नहीं दी है. दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सेबी का जवाब था. NSE ने HC में MCX, BSE का हवाला दिया था. NSE ने कहा था कि लिस्टिंग से ट्रांसपैरेंसी आएगी. डिस्क्लोजर देकर IPO लाने की मंजूरी मिलने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU शेयरधारकों को देगी तोहफा, 31 अगस्त को कर सकती है बोनस शेयर का ऐलान, सालभर में 262% रिटर्न
NSE IPO की टाइमलाइन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि 2016 में NSE ने सेबी के पास IPO की अर्जी दी थी. 2019 में सेबी ने NSE के IPO की अर्जी लौटाई थी. अर्जी जांच, कानूनी मामलों की वजह से लौटाई थी. को-लोकेशन केस को लेकर कई फोरम में केस जारी है.
08:04 PM IST