IPO: 18 दिसंबर को खुलेगा जयपुर की ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 52-55 रुपये फिक्स, जानिए डीटेल
Motisons Jewellers IPO: कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ पूरी तरह से 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर से जुड़ा है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे.
(File Image)
(File Image)
Motisons Jewellers IPO: जयपुर की रिटेल ज्वेलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ पूरी तरह से 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर से जुड़ा है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे.
लॉट साइज
मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) के आईपीओ का लॉट साइज 250 शेयरों का है. निवेशक एक मिनिमम 250 शेयरों और 250 के गुणक में शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 10 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी 2,74,71,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी.
ये भी पढ़ें- लिस्टिंग के 5 महीने बाद इस कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, जानिए रिकॉर्ड डेट
रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल विशिष्ट उद्देश्यों जैसे शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों से लिए कर्ज के भुगतान में करेगी. इसके अलावा, कंपनी इस फंड का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. बाकी जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा.
कंपनी का बिजनेस
मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers) 20 वर्षों से जानी-मानी ज्वैलरी ब्रांड कंपनी है. कंपनी की शुरुआत जयपुर के जोहरी बाजार से एक छोटे से दुकान से हुई. लेकिन कंपनी ने राजस्थान में अपनी ब्रांड स्टोर स्थापित की है. कंपनी पारंपरिक, कंटेम्परी और फ्यूजन डिजाइन प्रोडक्ट्स बनाती है.
ये भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर है गेहूं की ये किस्म, ₹150 किलो बिकता है इसका आटा, खेती से होगी तगड़ी कमाई
06:15 PM IST