IPO News: Yatharth Hospital ने IPO से पहले जुटाए ₹120 करोड़, जानिए डीटेल
Yatharth Hospital IPO: इस आवंटन के बाद आईपीओ के तहत जारी होने वाले ताजा शेयरों का आकार घटकर 490 करोड़ रुपये का रह गया है. पहले IPO के तहत 610 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी होने वाले थे.
IPO का साइज घटकर 490 करोड़ रुपये हुआ. (Image- Freepik)
IPO का साइज घटकर 490 करोड़ रुपये हुआ. (Image- Freepik)
Yatharth Hospital IPO: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में प्राइवेट हॉस्पिटल का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर (Yatharth Hospital & Trauma Care) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के पहले इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स से 120 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
प्राइवेट प्लेसमेंट से जुटाए 120 करोड़ रुपये
यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital) ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट दौर में 300 रुपये मूल्य के 40 लाख शेयर संस्थागत निवेशकों को जारी किए गए. इस तरह कंपनी को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से कुल 120 करोड़ रुपये मिले हैं. यह आवंटन प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी, थिंक इंडिया ऑपर्च्यूनिटीज मास्टर फंड, रोजी ब्लू डॉयमंड्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा विकास विजयकुमार खेमानी एवं विराज रसेल मेहता को किया गया है.
ये भी पढ़ें- मालामाल कर देगी मुर्गे की ये नस्ल, होगी छप्परफाड़ कमाई
IPO का साइज घटकर 490 करोड़ रुपये हुआ
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
हालांकि इस आवंटन के बाद आईपीओ के तहत जारी होने वाले ताजा शेयरों का आकार घटकर 490 करोड़ रुपये का रह गया है. पहले IPO के तहत 610 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी होने वाले थे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक एवं प्रवर्तक समूह की इकाइयों की तरफ से 65.51 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी.
बाजार नियामक सेबी (Sebi) ने मार्च 2022 में यथार्थ हॉस्पिटल को आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी. इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, एंबिट और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone: यहां के किसान अब Drones से करेंगे खेती, सरकार देगी मदद, जानिए पूरी डीटेल
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा, डेट रिपेमेंट, कैपिटल एक्सपेंडिचर को पूरा करने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशियएटिव के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PMFBY: किसानों के लिए जरूरी खबर! 31 जुलाई तक करा लें फसल बीमा, जानिए प्रीमियम रेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- गाय का गोबर भी बना देगा लखपति, जानिए कैसे
05:28 PM IST