IPO News: Vinsys IT Services आईपीओ का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय, जानिए पूरी डीटेल
Vinsys IT Services IPO: विन्सिस आईटी सर्विसेज इंडिया का आईपीओ 1 अगस्त को खुलेगा और 4 अगस्त को बंद होगा.
कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 38.9 लाख शेयरों की पेशकश करने जा रही है. (Image- Freepik)
कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 38.9 लाख शेयरों की पेशकश करने जा रही है. (Image- Freepik)
Vinsys IT Services IPO: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर कंपनी विन्सिस आईटी सर्विसेज इंडिया (Vinsys IT Services India) ने 1 अगस्त को खुलने वाले अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. Vinsys IT सर्विसेज का इश्यू 4 अगस्त को बंद होगा.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 4 अगस्त को बंद होने वाले इस इश्यू से जुटाई जाने वाली राशि वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, एक सब्सिडियरी का लोन चुकाने और सामान्य कंपनी जरूरतों को पूरा करने में लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- किसानों को मालामाल बनाएगी सरसों की नई किस्म
38.9 लाख शेयरों की पेशकश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 38.9 लाख शेयरों की पेशकश करने जा रही है. प्राइस बैंड (Price Band) के ऊपरी स्तर पर कंपनी को निर्गम से 49.84 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.
NSE EMERGE पर शेयर की लिस्टिंग
इश्यू से पहले एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड, एक्समल्टीप्लाइड, नोवा ग्लोबल ऑपर्च्यूनिटीज फंड, एजीस इन्वेस्टमेंट्स फंड और संभवनाथ इन्वेस्टमेंट्स जैसे दिग्गज निवेशकों ने इसमें निवेश किया है.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: किसानों के लिए खुशखबरी! यहां 50% Subsidy पर मिल रहे खेती की मशीनें, जल्द करें आवेदन
आईपीओ (IPO) के बाद विन्सिस के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज (NSE EMERGE) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:24 PM IST