IPO News: अगले हफ्ते खुलने को तैयार है एक और आईपीओ; जानें प्राइस बैंड समेत दूसरी डीटेल्स
IPO News: कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर इसके खुलने और बंद होने की जानकारी पेश कर दी है. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो प्राइमरी मार्केट के जरिए एंट्री ले रहे इस आईपीओ में दांव लगा सकते हैं.
IPO News: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो निवेशकों के पास एक बेहतरीन मौका है. अगले हफ्ते यानी सोमवार को शेयर बाजार में एंट्री लेने के लिए एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (APJ Surendra park hotels) आने वाले समय में अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में एंट्री लेगी और निवेशकों के पास पैसा कमाने का मौका हो सकता है. कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड से लेकर इसके खुलने और बंद होने की जानकारी पेश कर दी है. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो प्राइमरी मार्केट के जरिए एंट्री ले रहे इस आईपीओ में दांव लगा सकते हैं. हालांकि किसी भी कंपनी के IPO में पैसा लगाने से पहले अपने एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.
ParkG Hotels IPO: क्या है प्राइस बैंड
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 147-155 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के अनुसार, कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है.
इसमें 600 करोड़ रुपये ताजा शेयर और 320 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश के माध्यम से जुटाने का लक्ष्य है. आईपीओ पांच से सात फरवरी तक खुलेगा. बता दें कि एंकर इन्वेस्टर के लिए किसी भी आईपीओ की ओपनिंग एक दिन पहले हो जाती है. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स की स्थापना 1987 में की गई थी.
Nova Agritech IPO की लिस्टिंग आज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक इश्यू की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. शेयर NSE पर 55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. BSE पर 56 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 41 रुपए रहा. इससे पहले IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. अंतिम दिन 113 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 143.81 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था, जोकि 23 से 25 जनवरी तक खुला था.
Nova AgriTech IPO: जरूरी डीटेल्स
- 23 से 25 जनवरी तक खुला
- इश्यू प्राइस: 41 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 365 शेयर
- इश्यू साइज: 143 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 113 गुना
05:09 PM IST