पैसा रखें तैयार! 25 सितंबर से खुल रहा है इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर सभी डीटेल्स
IPO Latest News: आईपीओ के जरिए 640 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने 280-300 रुपए का प्राइस बैंड (Price Band) तय किया है. बता दें कि ये एक चेन्नई बेस्ड इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज़ मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका 25 सितंबर से आईपीओ खुलने वाला है.
IPO Latest News: प्राइमरी मार्केट के जरिए खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए एक और कंपनी तैयार है. कंपनी का नाम है Updater Services. ये कंपनी बहुत जल्द अपना आईपीओ (IPO) लेकर आने वाली है. आईपीओ के जरिए कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराएगी. इस कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर से खुल रहा है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 640 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने वाली है. इसके लिए कंपनी ने 280-300 रुपए का प्राइस बैंड (Price Band) तय किया है. बता दें कि ये एक चेन्नई बेस्ड इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज़ मैनेजमेंट कंपनी है, जिसका 25 सितंबर से आईपीओ खुलने वाला है.
640 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी
बता दें कि ये कंपनी अपने आईपीओ से 640 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. इसका प्राइस बैंड 280-300 रुपए के बीच तय किया है. बता दें कि साल 1987 से कंपनी का कारोबार शुरू हुआ था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 2100 करोड़ रुपए था, जिसके आधार पर कंपनी खुद को इस एरिया में मार्केट लीडर मानती है. इस रेवेन्यू में से कंपनी ने 145 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है.
400 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी पर IPO
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 400 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी जारी कर रही है और इसमें ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) भी शामिल है. बता दें कि कंपनी के इस आईपीओ में 80 लाख रुपए के ऑफर फॉर सेल भी शामिल हैं. कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर बेच रहे हैं.
25-27 सितंबर तक खुलेगा IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस आईपीओ से जुटाई गई राशि में से कंपनी 115 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल के तौर पर अलग से रख देगी और 80 करोड़ से अधिग्रहण और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट कामकाज किए जाएंगे. बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर से खुल रहा है और 27 सितंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा 22 सितंबर से एंकर निवेशक के लिए ये आईपीओ खुल जाएगा.
इस कंपनी के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL Securities, Motilal Oswal और SBI Capital Markets हैं. कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:46 PM IST