पैसे रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 13 कंपनियों के IPO, मिलेगा खूब सारा पैसा कमाने का मौका
Upcoming IPOs: कुल मिलाकर इन 13 कंपनियों की आईपीओ के जरिए 8,644 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में अगले हफ्ते गहमागहमी देखने को मिलेगी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) समेत 4 कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला रही हैं. इसके जरिये कंपनियों की कुल 8,390 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इन 4 मुख्य आईपीओ के अलावा, 9 एसएमई अगले हफ्ते अपना पहला पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में जुटे हैं. इन लघु एवं मझोले उद्यमों (SMEs) का कुल 254 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कुल मिलाकर इन 13 कंपनियों की आईपीओ के जरिए 8,644 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
एक्विरस के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीष अग्रवाल ने कहा कि आईपीओ मार्केट में गतिविधियों के मामले में अगले दो हफ्ते गहमागहमी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा, हालांकि इससे लगता है कि बाजार में काफी तेजी है, हमारा मानना है कि आईपीओ लाने वाली कंपनियां स्थिति का फायदा उठाना चाहती हैं, जिनके पास सेबी (Sebi) की वैध टिप्पणियां और निवेशकों के मोर्चे पर अच्छा आकर्षण भी है. वे आईपीओ लाने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़ों का उपयोग करने का प्रयास कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि सेबी के नियमों के अनुसार आईपीओ के समय रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (RHP) में वित्तीय आंकड़े छह महीने से कम पुराना होना चाहिए. इसीलिए, सितंबर आखिरी महीना है जब कंपनियां आईपीओ लाने के लिए अपने वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़ों का उपयोग कर सकती हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹1144 करोड़ का ऑर्डर, 2 साल में 160% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
4 मेन आईपीओ
मुख्य शेयर बाजार में लिस्टेड होने वाले 4 आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) शामिल है. कंपनी लगभग 6,560 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है. इसके अलावा, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (PN Gadgil Jewellers) 1,100 करोड़ रुपये, क्रॉस लि. (Kross Ltd) 500 करोड़ रुपये और टॉलिन्स टायर्स (Tolins Tyres) के 230 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.
इनमें से, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लि. और टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ आवेदन के लिए 9 सितंबर को खुलेंगे और 11 सितंबर को बंद होंगे जबकि पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा.
ये भी पढ़ें- केले की खेती का ये बेजोड़ तरीका बना देगा मालामाल, सरकार भी देगी ₹62500, तुरंत करें आवेदन
इस साल अब तक 50 से ज्यादा IPO लिस्ट
इसके अलावा, आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) 16 सितंबर को आईपीओ ला सकती है. जबकि वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया (Western Carriers India) भी जल्द ही अपना पब्लिक इश्यू लाएगी. इस साल अब तक 50 से अधिक मुख्य शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए आईपीओ लाये गये हैं. साथ ही वोडाफोन आइडिया FPO लाई.
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी (Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company) का पब्लिक इश्यू अभी आवेदन के लिए खुला है और बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) के आईपीओ इस महीने की शुरुआत में बंद हुए.
ये भी पढ़ें- 2-3 महीने में झमाझम रिटर्न, खरीद लें 2 Railway PSU समेत ये 7 स्टॉक
अगस्त में आए 10 कंपनियों के IPO
इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility), ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लि. (Brainbees Solutions) सहित 10 कंपनियों के आईपीओ अगस्त में आये थे. अग्रवाल ने कहा, प्रमुख शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई राशि अगस्त के अंत तक 80,000 करोड़ रुपये थी. हमारा मानना है कि इस वर्ष के अंत तक यह बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी.
मोजो पीएमएस के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील दमानिया ने कहा, जब तक शेयर बाजार मजबूत रहेगा, हम आईपीओ के लिए प्राइमरी मार्केट में निरंतर गतिविधियों की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, अगर कुछ आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट होने लगते हैं, तो यह इस गति को कम कर सकता है. आईपीओ गतिविधियां कम हो सकती हैं.
कंपनियां विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी से बाहर निकलने का मौका देने के लिए प्राइमरी मार्केट का उपयोग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 2 साल में 220% देने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिखेगा एक्शन
इन SMEs के खुलेंगे आईपीओ
मुख्य शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते आदित्य अल्ट्रा स्टील, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, शेयर समाधान, गजानंद इंटरनेशनल, एसपीपी पॉलिमर, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज, एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग, इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स और एनविरोटेक सिस्टम्स जैसे लघु एवं मझोले उद्यम आईपीओ ला रहे हैं. इन कंपनियों की पब्लिक इश्यू के जरिये 12 से 45 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की योजना है.
आदित्य अल्ट्रा स्टील, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी, शेयर समाधान और गजानंद इंटरनेशनल के आईपीओ 9 सितंबर को खुलेंगे. वहीं एसपीपी पॉलिमर और ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ 10 सितंबर को आएंगे. 11 सितंबर को उत्कृष्ट तार और पैकेजिंग और इनोमेट उन्नत सामग्री और 13 सितंबर को एनवायरोटेक सिस्टम्स के आईपीओ आएंगे.
खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी
डेजर्व के सह-संस्थापक वैभव पोरवाल ने कहा कि एसएमई शेयरों में हाल में आई तेजी और कुछ कंपनियों में मजबूत सूचीबद्धता लाभ का मुख्य कारण, नकदी, बाजार में चूकने से होने वाले नुकसान की आशंका और खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी है. उन्होंने कहा, त्वरित लाभ से चूकने (एफओएमओ प्रभाव) की आशंका ने एसएमई आईपीओ (SME IPO) में निरंतर निवेश को प्रेरित किया है.
ये भी पढ़ें- महारत्न PSU से इस कंपनी को मिला ₹3498 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 520% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
पोरवाल ने कहा, हालांकि, यह प्रवृत्ति अल्पावधि में जारी रह सकती है, लेकिन बाजार में सुधार और नियामक हस्तक्षेप जैसे जोखिम बाजार में तेजी को कम कर सकते हैं. निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर धारणा में बदलाव होता है तो एसएमई शेयरों में तेजी से गिरावट आ सकती है.
SME आईपीओ में पैसा लगा रहे निवेशक
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बिना किसी मजबूत वित्तीय स्थिति वाले एसएमई के आईपीओ (SMEs IPO) को कई बार अधिक अभिदान मिल रहा है. इसका कारण खुदरा निवेशक हैं, जो ऐसे आईपीओ में पैसा लगा रहे हैं. हाल ही में, नियामक ने एसएमई आईपीओ में गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त की है. इसके साथ, विशेषज्ञों ने उस बाजार में गतिविधियां कुछ सुस्त होने की संभावना जतायी है.
02:46 PM IST