IPO Alert: बाजार से कमाई करने का एक और मौका जल्द, ये 2 कंपनियां ला रही आईपीओ, SEBI से मिली मंजूरी
IPO Alert: शेयर बाजार से कमाई करने वाले निवेशकों के लिए पैसा कमाने का एक और मौका जल्द मिलने वाला है. दो कंपनियां बाजार में अपना इश्यू लेकर आने वाली हैं.
IPO Alert: पॉलीमर मैन्यूफैक्चर्र शाह पॉलीमर्स और वाइन बनाने वाली लीडिंग कंपनी सूला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं. शेयर बाजार में पैसा लगाकर कमाई करने वाले निवेशकों को कमाई करने का एक और मौका मिल रहा है. ये दोनों कंपनियां जल्द ही अपना आईपीओ (IPO) शेयर बाजार में लाने वाली हैं. कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर को सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आईपीओ के जरिए दोनों कंपनियों को पैसा जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है. इन दोनों कंपनियों ने अप्रैल और जुलाई 2022 में सेबी के पास प्राथमिक आईपीओ पेपर्स जमा किए थे, जिस पर 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक सेबी ने मंथन किया.
SEBI के पास जमा कराए पेपर्स
सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास जमा दस्तावेजों के मुताबिक, शाह पॉलीमर्स आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्यू यानी कि शेयर जारी करेगा और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिस नहीं होगा. कंपनी की ओर से 1,02,00,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IPO से जुटाई रकम का क्या करेगी कंपनी
सेबी के पास जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे जुटाई गई रकम के बाद न्यू फेलेक्सीबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स (FIBC) प्लांट और प्रोडक्ट कैपेसिटी का विस्तार करेगी. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग और कुछ कर्ज को कम करने के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल करेगी.
Sula Vineyards लेकर आएगी OFS
हालांकि वाइन बनाने वाली लीडिंग कंपनी Sula Vineyards आईपीओ के जरिए सिर्फ ऑफर फॉर सेल लेकर आने वाली है. कंपनी अपने प्रमोटर्स, शेयरधारक और दूसरे शेयरधारकों के 25,546,186 शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी करने वाली है. कंपनी ने अपने ड्राफ्ट पेपर्स में इस बात की जानकारी दी है.
OFS के जरिए ये लोग जारी करेंगे शेयर
कंपनी की ओर से जारी ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, कंपनी ऑफर फॉर सेल लेकर आ रही है. इसमें प्रमोटर, फाउंडर और सीईओ राजीव सामंत और Cofintra, Haystack Investments Limited, Saama Capital III Ltd, SWIP Holdings Limited, Verlinvest S.A और Verlinvest France S.A. Sula Vineyards जैसे निवेशक शामिल हैं.
10:01 AM IST