Entero Healthcare IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह, इश्यू में पैसा लगाएं या नहीं? नोट कर लें पूरी डीटेल
Entero Healthcare IPO Anil Singhvi: अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ को लेकर अपना पॉजिटिव और निगेटिव पहलू रखा है.
Entero Healthcare IPO Anil Singhvi: Entero Healthcare आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी मौका है. इश्यू अब तक 19 फीसदी भरा है. इश्यू का प्राइस बैंड ₹1195-₹1258 प्रति शेयर है. आईपीओ का लॉट साइज 11 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पैसा लगाना है या नहीं, इसे लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है.
Entero Healthcare IPO
मार्केट गुरु और ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि इस आईपीओ में ज्यादा स्पष्टता के लिए लिस्टिंग का इंतजार करें. लिस्टिंग के बाद खरीदना बेहतर होगा. थोड़ी गिरावट के तैयार हाई रिस्क इन्वेस्टर्स ले सकते हैं. हाई रिस्क इन्वेस्टर्स लंबी अवधि के लिए पैसा लगात सकते हैं.
#IPOAlert | Entero Healthcare का IPO
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) February 13, 2024
- अब तक 19% भरा, आज आखिरी दिन
- प्राइस बैंड : ₹1195-₹1258 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 11 शेयर
देखिए मेरी राय यहां👉 https://t.co/veXA4xlKYG#EnteroHealthcareIPO #IPONews #StockMarket pic.twitter.com/x8Iu1nbDWZ
Entero Healthcare IPO क्या है पॉजिटिव और निगेटिव?
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ को लेकर अपना पॉजिटिव और निगेटिव पहलू रखा है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी न्यू एज स्टार्ट-अप कंपनी है. सबसे तेजी से बढ़ती हेल्थकेयर डिस्ट्रीब्यूटर है. देशभर में कंपनी की मजबूत पकड़ है कंपनी. इस साल मुनाफे में आई है. अनिल सिंघवी के मुताबिक, कंपनी का निगेटिव फ्लो हैं. बड़े वर्किंग कैपिटल की जरूर और कर्ज है. कंपनी ने पिछले तीन साल घाटा दर्ज किया है.
📌Entero Healthcare का IPO अब तक 19% भरा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 13, 2024
पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, प्राइस बैंड : ₹1195-1258 प्रति शेयर#EnteroHealthcareIPO में क्या है खास?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं? जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#IPOAlert #AnilSinghvi #StockMarket #Investors pic.twitter.com/oGJzdqjS1P
10:10 AM IST