शेयर बाजार में बरसा पैसा! नया IPO हुआ लिस्ट, इस कंपनी ने मारी दमदार एंट्री; जानें कहां पहुंचा शेयर का भाव
Interarch Building Products के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को आईपीओ मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद दमदार लिस्टिंग भी दिखाई है. स्टॉक 44% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
Interarch Building Products IPO: मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशन कंपनी Interarch Building Products के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को आईपीओ मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद दमदार लिस्टिंग भी दिखाई है. स्टॉक 45% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. Interarch Building IPO NSE पर 44.33% प्रीमियम के साथ ₹1299 पर लिस्ट हुआ है और BSE पर 43.47% प्रीमियम के साथ ₹1291.20 पर लिस्ट हुआ है. ये आईपीओ 19 अगस्त को खुला था और 21 अगस्त को बंद हुआ था. इसे 93 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 600 करोड़ के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर पर रखा गया था.
Interarch Building Products IPO Listing के बाद क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने 1175 से 1225 के रेंज में अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद जताई थी. लिस्टिंग पर उन्होंने कहा कि इसमें लॉन्ग टर्म के लिए बने रहें. वहीं, शॉर्ट टर्म निवेशक लिस्टिंग गेन बचाने के लिए 1125 पर स्टॉपलॉस लगाएं.
Interarch Building Products के बारे में खास बातें
कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं. पिछले 3 सालों से ये जबरदस्त रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा रहे हैं. ऑर्डर बुक और एक्जीक्यूशन भी मजबूत है. गुजरात और आंध्र प्रदेश में एक्सपैंशन के चलते कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक भी है. साथ रीजनेबल वैल्यू के साथ कंपनी का कैश फ्लो भी पॉजिटिव बना हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. इसमें 44,47,630 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. नए आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल पूंजीगत खर्चे, सिस्टम अपडेट और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
Interarch Building Products 1983 में बनी देश की दिग्गज टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी के PEB प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल इंफ्रा, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल बिल्डिंग बनाने में होता है. FY15 से FY24 तक 677 प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स कॉन्ट्रैक्ट पूरे किए हैं. 1.41 लाख MTPA की दूसरी सबसे बड़ी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है. कंपनी के पास 4 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
10:09 AM IST