इस IPO में भर-भरकर पैसा लगा रहे लोग, दूसरे दिन भी तेजी से भरा; अप्लाई करें या नहीं?
Interarch Building Products IPO: मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशन कंपनी के IPO को आईपीओ मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये आईपीओ कल यानी 19 अगस्त को खुला था और पहले दिन ही पूरा भर गया था. आज इसका दूसरा दिन है और NIIs की कैटेगरी में अबतक ये 6 गुना से ज्यादा भर गया है.
Interarch Building Products IPO: मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशन कंपनी Interarch Building Products के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को आईपीओ मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये आईपीओ कल यानी 19 अगस्त को खुला था और पहले दिन ही पूरा भर गया था. आज इसका दूसरा दिन है और NIIs की कैटेगरी में अबतक ये 6 गुना से ज्यादा भर गया है. कंपनी 600 करोड़ का आईपीओ लेकर आई है, जिसके तहत प्राइस बैंड 850-900 रुपये प्रति शेयर पर रखा गया है. ये पब्लिक ऑफर 21 अगस्त को बंद होगा.
Interarch Building Products IPO: Apply or Not?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर्स हैं. पिछले 3 सालों से ये जबरदस्त रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दिखा रहे हैं. ऑर्डर बुक और एक्जीक्यूशन भी मजबूत है. गुजरात और आंध्र प्रदेश में एक्सपैंशन के चलते कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक भी है. साथ रीजनेबल वैल्यू के साथ कंपनी का कैश फ्लो भी पॉजिटिव बना हुआ है.
लेकिन अगर निगेटिव पॉइंट्स की बात करें तो अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर से इनके पास बड़ा कॉम्पटिशन दिख रहा है. वहीं 60% पर इनका लो-कैपेसिटी यूटिलाइजेशन है. ये दोनों चीजें कंपनी के लिए परेशानी की बात हैं.
Interarch Building Products IPO: Subscription Status
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दूसरे दिन दिन के 1 बजे तक QIBs में 0.27 गुना, NIIs में 6.21 गुना और RIIs की ओर से 1.73 गुना का सब्सक्रिप्शन आया है. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें 44,47,630 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है.
अगर पहले दिन के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो NSE के आंकड़ों के अनुसार, 600 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 46,91,585 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,49,85,152 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 3.19 गुना अधिक है. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 7.85 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.75 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटे को 27 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ. नए आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय, प्रणाली उन्नयन और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
01:21 PM IST