INOX India IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा - अच्छी लिस्टिंग गेन के लिए लगाएं पैसा; 18 दिसंबर को हो जाएगा बंद
INOX India IPO: INOX इंडिया में INOX ग्रुप की हिस्सेदारी है. INOX ग्रुप कंपनियों में INOX एयर प्रोडक्ट्स और INOX Leisure में शामिल हैं. बता दें कि INOX इंडिया की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन नाम से हुई थी.
INOX India IPO: INOX ग्रुप की हिस्सेदारी वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू आज (14 दिसंबर) से खुल गया है. कंपनी इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 469 रुपए से 493 रुपए तय किया है. इश्यू में बोली लगाने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. IPO पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को कमाई की स्ट्रैटेजी दी है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक INOX India IPO में अच्छी लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि INOX India का मार्केट लीडरशिप का 30 साल का मजबूत पेरेंट्स है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. पॉजिटिव कैश फ्लो के साथ कर्ज मुक्त कंपनी है. कंपनी का ऑर्डरबुक भी मजबूत है.
INOX India IPO
- तारीख: 14 से 18 दिसंबर
- प्राइस बैंड: ₹627-660/शेयर
- लॉट साइज: 22 शेयर
- इश्यू साइज: 1469 करोड़ रुपए
- एंकर बुक: 438 करोड़ रुपए जुटाए
INOX इंडिया का कारोबार
INOX इंडिया में INOX ग्रुप की हिस्सेदारी है. INOX ग्रुप कंपनियों में INOX एयर प्रोडक्ट्स और INOX Leisure में शामिल हैं. बता दें कि INOX इंडिया की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन नाम से हुई थी. यह कंपनी Cryogenic टैंक और इक्विपमेंट, बेवरेज केग जैसी चीजें बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एनर्जी, इंडस्ट्रियल गैस, LNG, स्टील, हेल्थकेयर, केमिकल जैसे इंडस्ट्री में होती है. INOX इंडिया 66 देशों को एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के कुल 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
12:14 PM IST