200 रुपये से सस्ते मल्टीबैगर स्टॉक में फिर आई तेजी, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; जानें डीटेल
Inox Wind Share Price: एक और ऑर्डर विन के बाद स्टॉक आज 4% से ज्यादा चढ़ गया है. दोपहर 1 बजे के आसपास शेयर लगभग 3% की तेजी के साथ 162 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
Inox Wind Share Price: पवन ऊर्जा बनाने और इसकी सेवाएं देने वाली कंपनी Inox Wind के शेयरों में एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है. एक और ऑर्डर विन के बाद स्टॉक आज 4% से ज्यादा चढ़ गया है. दोपहर 1 बजे के आसपास शेयर लगभग 3% की तेजी के साथ 162 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था.
कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट
दरअसल, Inox Wind को गुजरात, राजस्थान में 200 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसे 200 MW के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. उसे एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी से WTGs (Wind Turbine Generators) के लिए ये ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बताया कि यह परियोजना गुजरात और राजस्थान में क्रियान्वित की जाएगी.
बयान में कहा गया, यह ठेका आइनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) के नवीनतम तीन मेगावाट (प्रत्येक) विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के लिए है. आइनॉक्स विंड परियोजना पूरी होने के बाद बहुवर्षीय परिचालन एवं रखरखाव (O&P) सेवाएं भी प्रदान करेगी. आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि यह वित्त वर्ष 2024-25 और उसके बाद पर्याप्त वृद्धि हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है...’’
Inox Wind Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर शेयर की चाल पर नजर डालें तो इसने लगातार बढ़िया तेजी दर्ज की है. 1 साल पहले 10 जुलाई, 2023 को इस शेयर की कीमत 49 रुपये थी, जो अब 162 रुपये हो चुकी है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में ही ये शेयर साढ़े 12 पर्सेंट ऊपर चढ़ चुका है. 1 महीने में इसका रिटर्न 8% रहा है. पिछले 6 महीनों में ये 36% से ज्यादा चढ़ा है. इस साल ये शेयर अभी तक 23% से ज्यादा चल चुका है. वहीं, 1 साल में 228% तो पिछले 5 सालों में 852% का रिटर्न ये मल्टीबैगर स्टॉक दे चुका है.
01:28 PM IST