इस विंड पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, ऑलटाइम हाई पर स्टॉक, 6 महीने में 200% से ज्यादा रिटर्न
Inox Wind Share Price: विंड पावर सर्विस प्रोवाइडर को 279 मेगावाट (MW) की परियोजना का ठेका मिला है. इस साल कंपनी के शेयर ने 325% से ज्यादा रिटर्न दिया.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Inox Wind Share Price: आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) को एक बड़ी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कंपनी (C&I) से बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से मंगलवार (26 दिसंबर) के कारोबार में शेयर ने लंबी छलांग लगाई और यह 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 480 रुपये के भाव पर पहुंच गया. आईनॉक्स विंड (Inox Wind) को 279 मेगावाट (MW) की प्रोजेक्ट का ठेका मिला है.
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसमें 180 मेगावाट के लिए सीमित दायरे वाले ईपीसी (इंजीनियरिंग निर्माण खरीद) और 99 मेगावाट के लिए एंड-टू-एंड टर्नकी निष्पादन के साथ उपकरण की आपूर्ति शामिल है. यह ठेका आईडब्ल्यूएल के नवीनतम तीन मेगावाट विंड टर्बाइन जेनरेटर (WTGs) की आपूर्ति से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें- कड़कड़ाती ठंड से पशुओं को बचाएं, बाल्टी भरकर दूध पाएं
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
आईनॉक्स विंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कैलाश ताराचंदानी ने कहा कि यह और अन्य ठेके सस्टेनेबल ग्रोथ और वित्त वर्ष 2024-25 में प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Limited) गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में चार अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के साथ विंड एनर्जी मार्केट में एक पूरी तरह से एकीकृत कंपनी है, जहां ब्लेड, ट्यूबलर टावर, हब और नैक्लेस का निर्माण किया जाता है.
2023 में 325% का तगड़ा रिटर्न
आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Share Price) ने निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है. 6 महीने में इसने निवेशकों को तीन गुना मुनाफा कराया है. 5 दिन में शेयर में 16 फीसदी की तेजी आई है. 1 महीने में यह 65 फीसदी चढ़ा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 201% रहा. जबकि इस साल इसने निवेशकों को 325 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इसमें निवेशकों के लगाए गए पैसे चार गुना बढ़ गए. 26 दिसंबर को कंपनी का शेयर 2.81% बढ़कर 466 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- Success Story: पट्टे पर जमीन लेकर शुरू की सब्जियों की खेती, अब सालाना ₹10 से 15 लाख कमा रहा बिहार का ये किसान
04:43 PM IST