पैसा रखें तैयार! 21 दिसंबर को खुलेगा इस फार्मा कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 426-448 रुपये/शेयर तय, जानिए डीटेल
Innova Captab IPO: आईपीओ में 320 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर और प्रोमोटर्स और बिक्री शेयरधारकों द्वारा 55.80 लाख इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
(File Image)
(File Image)
Innova Captab IPO: एंटिग्रेटेड फार्मास्युटिकल कंपनी इनोवा कैपटैब (Innova Captab) ने अपने 570 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्रति शेयर 426-448 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ में 320 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर और प्रोमोटर्स और बिक्री शेयरधारकों द्वारा 55.80 लाख इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ऑफर फॉर सेल (OFS) में मनोज कुमार लोहरीवाला, विनय कुमार लोहरीवाला और ज्ञान प्रकाश लोहरीवाला शेयर बेचेंगे. अपर प्राइस बैंड से आईपीओ से 570 करोड़ रुपये जुटाएगी.
रकम का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई रकम में से 144.40 करोड़ रुपये डेट रिपेमेंट, 23.60 करोड़ रुपये कंपनी की सब्सिडियरी UML में निवेश किए जाएंगे और 72 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग में खर्च किया जाएगा. इसके अलावा, कुछ रकम जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें- ₹400 के पार पहुंचा लहसुन, जानें कहां होती है सबसे ज्यादा खेती
लॉट साइज
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (Retail Investors) और बाकी 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIB) के रिजर्व है. निवेशक कम से कम 33 इक्विटी शेयर और 33 इक्विटी शेयर के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
कंपनी का बिजनेस
इनोवा कैपटैब एक एकीकृत दवा कंपनी है, जिसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन व मार्केटिंग और एक्सपोर्ट सहित फार्मास्युटिकल वैल्यू चेन में उपस्थिति है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15.72 फीसदी बढ़कर 926.38 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष में यह 800.53 करोड़ रुपये रहा था. FY2023 में कंपनी का प्रॉफिट FY22 में 63.95 करोड़ रुपये की तुलना में 6.26% बढ़कर 67.95 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: e-KYC कराने के बाद भी खाते में नहीं आए पैसे तो यहां करें संपर्क
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
10:11 PM IST