Hero MotoCorp की एक और कंपनी का आएगा आईपीओ; SEBI से मिली मंजूरी, जानें जरूरी बात
Hero Fincorp IPO: हीरो फिनकॉर्प ने बयान में कहा कि 29 मई, 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी. इसमें 10 रुपये वाले फेस वैल्यू वाले शेयरों के साथ आईपीओ की मंजूरी दे दी गई है.
Hero Fincorp IPO: दो पहिया वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा देने वाली इकाई हीरो फिनकॉर्प की ओर से 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा. बता दें, ओएफएस के तहत आईपीओ में कंपनी के मौजूदा निवेशक शेयर बेचते हैं. हीरो फिनकॉर्प ने बयान में कहा कि 29 मई, 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी. इसमें 10 रुपये वाले फेस वैल्यू वाले शेयरों के साथ आईपीओ की मंजूरी दे दी गई है.
इश्यू की 4000 करोड़ रुपए की वैल्यू
कंपनी ने आगे कहा कि 4,000 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल होगा. ओएफएस के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी. हीरो फिनकॉर्प एक एनबीएफसी कंपनी है. ये दोपहिया वाहनों, अफोर्डेबल सेगमेंट के घरों, शिक्षा और लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए लोन आदि भी उपलब्ध कराती है. कंपनी 4,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में मौजूद है.
हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी
हीरो फिनकॉर्प की करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प के पास है. वहीं, 35 से 30 प्रतिशत के करीब हिस्सेदारी मुंजाल परिवार के पास है. बाकी शेष अपोलो ग्लोबल, क्रिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस और हीरो मोटोकॉर्प के कुछ डीलर्स के पास हैं. हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गुरुवार को 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,152 रुपये पर बंद हुआ था.
Awfis Space के शेयर हुए लिस्ट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
वर्कस्पेस बिजनेस से जुड़ी कंपनी Awfis Space Solutions Ltd. का 599 करोड़ रुपये का IPO गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजेज पर लिस्ट हो गया है. कंपनी का आईपीओ 22 मई से 27 मई तक खुला था. इस ऑफर में कंपनी ने प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जिसके मुकाबले इसकी 13% के प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. शेयर 432 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्ट हुआ. इसके बाद इसमें तेजी भी आई और ये 17 पर्सेंट चढ़कर 448 के ऊपर भी गया.
06:12 PM IST